भारत में नहीं दिखाई देगा कल लगने वाला खग्रास चंद्र ग्रहण
खग्रास चंद्र ग्रहण 16 मई को प्रात: 7 बजकर 58 मिनट से प्रात: 11.25 बजे के
Sun, 15 May 2022
| 
Newz Fast,New Delhi पंडित एस.एन. रावल ने बताया कि खग्रास चंद्र ग्रहण 16 मई को प्रात: 7 बजकर 58 मिनट से प्रात: 11.25 बजे के मध्य लगेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा।
उन्होंने बताया कि खग्रास चंद्र ग्रहण केवल उत्तर तथा दक्षिणी अमरीका में संपूर्ण रूप से दिखाई देगा और भारत में अदृश्य रहेगा। भारत में सूतक विचार भी नहीं होगा।