Toothache Problem:दांतों के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई

इन दवाइयों से कुछ देर के लिए आराम हो जाता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जो दांत के दर्द को जड़ से खत्म कर देंगे,तो आइए जानते है।
 | 
teeth

Newz Fast, New Delhi दांत का दर्द बड़े-बड़ों को नानी याद दिला देता है। दांत के दर्द के पीछे कई वजह हो सकती है। कैलशियम की कमी या फर दांत ठीक से साफ न होने के साथ-साथ की कारण हो सकते हैं।

इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की दवाइंया लेने लगते हैं। इन दवाइयों से कुछ देर के लिए आराम हो जाता है। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जो दांत के दर्द को जड़ से खत्म कर देंगे,तो आइए जानते है।
इन घरेलू चीजों से दूर करें दांतों का दर्द

1. लौंग (Clove)
लौंग दांत के दर्द के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है, ये उपाए सदियों से चला आ रहा है। लौंग को आयुर्वेदिक औषधि भी माना जाता है ये दांत के दर्द में बहुत ही लाभकारी होता है।

दांत की परेशानी के लिए आप दो से तीन लौंग लें और उसे थोड़ा क्रश करते हुए दांत के नीचे रख लें, इससे आपको आराम मिलेगा।

2. हींग (Asafoetida)
हींग को दांत के दर्द के लिए सबसे अच्छा नुस्खा माना जाता है,  इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दो से तीन चुटकी हींग में दो-चार बूंद नींबू का रस मिलाए और फिर उस पेस्ट से दांतों में मसाज करें थोड़ी देर में आपको राहत मिल जाएगा।

3.सेंधा नमक (Rock Salt)
सेंधा नमक कई चीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है ऐसे में ये दांत के दर्द के लिए अचूक उपाए है।

दांत की दर्द से छुटकारा पाना हो तो एक गिलास गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और फिर उस पानी से कुल्ला करें, दिनभर में कम से कम दो से तीन बार कुल्ला करने से राहत मिलेगी।

4. प्याज (Onion)
अगर आपको दांतों में दर्द है तो आप प्याज का इस्तेमाल कर के भी राहत पा सकते है। इसके लिए आपको प्याज को स्लाइस में काटकर दर्द वाली साइड पर रख के अच्छे से चबाएं आपको आराम मिलेगा, प्याज का रस दर्द में काफी फायदा करता है।

WhatsApp Group Join Now