Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला

Newz Fast, Hisar Satlok Ashram Director Rampal – एडीजे वेद प्रकाश सिरोही की अदालत ने सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला थाना में दर्ज किए गए ड्रग एवं कॉस्मेटिक मामले में आश्रम संचालक रामपाल समेत चार आरोपितों को बरी कर दिया है। इस संबंध में नवंबर 2014 को बरवाला थाना...
 | 
Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला

Newz Fast, Hisar

Satlok Ashram Director Rampal  – एडीजे वेद प्रकाश सिरोही की अदालत ने सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला थाना में दर्ज किए गए ड्रग एवं कॉस्मेटिक मामले में आश्रम संचालक रामपाल समेत चार आरोपितों को बरी कर दिया है।

इस संबंध में नवंबर 2014 को बरवाला थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि फिलहाल सतलोक आश्रम संचालक रामपाल हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और सेंट्रल जेल में बंद है।

Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला
अदालत में चले अभियोग के अनुसार पुलिस को दिए गए बयान में शिकायतकर्ता ने कहा था कि आश्रम के अंदर से सर्च अभियान के तहत कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयां मिली है।

उसके आधार पर आश्रम संचालक रामपाल, राजेंद्र, ओमप्रकाश हुड्डा, विजेंद्र और बलजीत पर केस दर्ज किया था। उक्त मामले में अदालत ने रामपाल समेत चार आरोपितों को बरी कर दिया है।

Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला

रामपाल और राजेंद्र जेल में बंद है। विजेंद्र और बलजीत जमानत पर चल रहे है। जबकी ओमप्रकाश हुड्डा का देहांत हो चुका है।
यह था मामला
साल 2014 में बरवाला स्थित सतलोक आश्रम संचालक रामपाल को हाईकोर्ट ने पेश होने के कई बार नोटिस जारी किए गए।

Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला

लेकिन, आश्रम संचालक रामपाल ने जाने से इंकार कर दिया और आश्रम के बाहर अपने अनुयायियों को बैठा दिया। नवंबर माह में जब पुलिस रामपाल को पकड़ने के लिए गई तो उनके अनुयायियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ।

करीब पांच लोगों की मौत हुई। काफी संख्या में घायल हुए थे। रामपाल और अन्य पर देशद्रोह, हत्या, बंधक बनाना, सरकारी काम में बाधा पहुंचना आदि केस दर्ज हुए थे।

Satlok Ashram Director Rampal : ड्रग एंव कॉस्मेटिक केस में रामपाल समेत चार बरी, सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान बरवाला था में दर्ज हुआ था मामला

रामपाल की गिरफ्तारी के बाद आश्रम में सर्च अभियान चला था। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को अंदर चल रहे क्लीनिक से प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी। उक्त मामले में भी बरवाला थाना केस दर्ज करवाया गया था। (Satlok Ashram Director Rampal)

WhatsApp Group Join Now