Anil Vij Security : हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग, जानिये पूरा मामला

Newz Fast, Ambala Anil Vij Security कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की अंबाला में खिलाफ करने के मामले लगातार सामने आ चुके हैं। अब तीन बार मंत्री विज का विरोध हो चुका है। बुधवार की रात और वीरवार को हुआ विरोध सबसे उग्र रहा...
 | 
Anil Vij Security : हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग, जानिये पूरा मामला

Newz Fast, Ambala

Anil Vij Security 

कृषि कानूनों के विरोध में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की अंबाला में खिलाफ करने के मामले लगातार सामने आ चुके हैं। अब तीन बार मंत्री विज का विरोध हो चुका है। बुधवार की रात और वीरवार को हुआ विरोध सबसे उग्र रहा है, जबकि इस दौरान हंगामा करने वाले किसानों के पास से तलवारें और डंडे तक बरामद हुए थे। Anil Vij Security 

भाजपाइयों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर पड़ाव थाने में प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर मंत्री विज की सुरक्षा कड़ी करने की भी मांग उठने लगी है। उधर, एसपी अंबाला हामिद अख्तर ने भी साफ कहा कि कानून के दायरे में रहकर ही धरना प्रदर्शन करें, जबकि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। Anil Vij Security 

Anil Vij Security : हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग, जानिये पूरा मामला

विरोध झेल चुके हैं विज

प्रदेश के गृह मंत्री अंबाला में तीन बार आंदोलनकारियों का विरोध ङोल चुके हैं। चुनावों के दौरान मंत्री विज गांव मछौंडा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब लौट रहे थे, तो लोगों ने विरोध कर दिया। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हुआ। Anil Vij Security 

इसके बाद पंजोखरा में बीते साल एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां पर किसानों ने विरोध कर दिया। यह मामला भी काफी सुर्खियों में हुआ। अब चंद्रपुरी में मंत्री विज का विरोध किया गया जो काफी उग्र हुआ। बुधवार रात से शुरु हुआ यह विरोध वीरवार शाम तक चलता रहा। 67 लोगों को काबू किया गया था। Anil Vij Security 

बढ़ाई जाए विज की सुरक्षा

भाजपा के अंबाला मंडल प्रधान राजीव गुप्ता प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को बढ़ाए जाने की मांग की है। उनके निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शरारती तत्वों से तलवारें बरामद हुई थीं। पथराव के बाद पुलिस कार्रवाई में किसानों की गाड़ियों में से तलवारें बरामद की गई, जिस पर किसानों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस ने खुलवाया। उन्होंने कहा कि विज का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जाए। Anil Vij Security 

Anil Vij Security : हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग, जानिये पूरा मामला

कानून की पालना करें सभी: एसपी

एसपी हामिद अख्तर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाना हमारी ड्यूटी है। धरना प्रदर्शन करना है, तो कानून के दायरे में रहकर ही करें। किसानों की आड़ में कुछ असामाजिक लोग महौल बिगाड़ रहे हैं। बीमार व्यक्ति से मिलने जा रहे गृहमंत्री के काफिले को रोकना गलत है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। Anil Vij Security 

WhatsApp Group Join Now