Social Media Viral: हरियाणा की यो 73 वर्षीय ताई, जो गंगा में मार छाल निकली पार, घुटना की करवा चुकी है सर्जरी

कुछ दिन पहले हरिद्वार की गंगा में छलांग लगाने वाली दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब ट्रेंड कर रहा था। इस दादी ने पुल पर से छलांग लगा नौजवानों को चुनौती दे दी थी। ये दादी हरियाणा की है.
 | 
dadu

New Fast, Haryana हरियाणा में एक कहावत है कि ''हरियाणवी जठे भी जावें लठ गाढ़ देवें''। इस कहावत का यहां जिक्र करने का मतलब ये है कि कुछ दिन पहले हरिद्वार की गंगा के पुल पर भरी भीड़ में एक 73 साल की दादी ने छलांग लगा दी थी और ये दादी भी हरियाणा की निकली।

सोशल मीडिया पर एक दादी ने हरिद्वार के एक पुल पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी, देखें ही देखे वीडियो वायरल होने लगा। जिसके बाद गंगा में अपनी तैराकी का कारनामा दिखाने वाली दादी रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गई। 

बता दें कि गंगा नदी में छलांग लगाने वाली दादी 73 साल की हैं और हरियाणा के जिले सोनीपत के गांव बंदेपुर की रहने वाली हैं। इस उम्र में ज्यादातर बुजुर्ग सहारा लेकर चलने लगते हैं. 

इस तरह के करतव दिखाने की हिम्मत कोई नहीं करता है, लेकिन इस उम्र में भी दादी ओमवती में इतना साहस दिखाकर सबको हैरान कर दिया है कि दादी इतनी फिट कैसे है? 

इस बात का जवाब देते हुए दादी ने कहा कि वह बचपन से ही खान-पान का ख्याल रखती थी. हरियाणा जो कि दूध दही के खाने के लिए मशहूर है. हरियाणा के देसी खाने से उन्हें यह ताकत मिली है. 

dadi

बचपन से ही खूब घी-दूध खाया-पिया है. इस उम्र में भी दादी ओमवती सुबह 4:00 बजे उठती हैं और सैर सपाटे के साथ-साथ व्यायाम भी करती हैं. दादी ओमवती अभ्यास के साथ-साथ नाचने में भी बहुत एक्टिव हैं. 

जहां उनके परिवार दादी का साथ देता है.वहीं आसपास के युवा दादी को देख कर हैरान रहते हैं कि दादी इस उम्र में भी इतनी एक्टिव हैं. ओमवती दादी ने खुद बताया कि वह जब भी हरिद्वार जाती है, 

इसी तरह छलांग लगाती है और जब उनका बेटा और पोता-पोती छलांग लगा रहे थे तो उनके आसपास बहुत भीड़ थी, लेकिन सभी को कहा कि अगर तैरना नहीं आता तो वह छलांग न लगाएं, क्योंकि वह बचपन से ही तैराकी में माहिर हैं. 

वह बचपन से ही नदी और तालाबों में तैरती थी, जिसका फायदा उन्हें अभी तक मिल रहा है. दादी ओमवती ने बताया कि एक समय उनका हादसा हो गया था और उनके दोनों पैर टूट गए थे. 

उनके दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन परिवार की मेहनत से आज वह बिल्कुल ठीक हैं और दादी ने कहा कि खानपान का ही असर है कि वह इस उम्र में भी इस तरह एक्टिव रहती हैं.

वही ओमवती की पोती रेनू ने बताया कि वह अपनी दादी को देख कर बहुत कुछ सीख रहे हैं. उनकी दादी अभी भी बहुत ज्यादा निपुण हैं और बहुत ज्यादा फुर्तीली हैं. वह हर काम खुद करती हैं.

व्यायाम करने से लेकर नाचने तक उन्हें हर काम आता है. पहले के समय वो चक्की चलाती थी और वह बचपन से ही देख रही हैं कि सुबह 4:00 बजे उठना और सभी को जगाना उनका रोजाना का कार्य है. 

उनकी दादी तैरने में भी बहुत ज्यादा माहिर हैं, चक्की चलाने से लेकर पशुओं का चारा काटना और पशुओं का कार्य भी उनकी दादी करती हैं. इसी के साथ-साथ एक समय ऐसा था कि उनकी दादी के दोनों पैर टूट गए थे और उसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी, 

लेकिन उसके बाद दादी दोबारा से अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं, लेकिन उन्हें अब कम सुनाई देता है. वह आज भी अपने शरीर से पूरी तरह स्वस्थ हैं और गंगा नदी में जब भी नहाने जाती हैं. 

वह इसी तरह छलांग लगाती हैं. उनकी पोती ने कहा कि वह खुद पानी से डरती है, लेकिन दादी को देखकर वह खुद भी हैरान हैं. दादी 75 साल की उम्र में भी डांस करने अभ्यास करने में एक्टिव हैं. 

उन्होंने खुद बताया कि उन्होंने जब गंगा नदी में छलांग लगाई तो आसपास के लोगों से कहा था कि कोई भी छलांग न लगाएं, क्योंकि वह बचपन से ही तैरने में माहिर हैं. 

पानी बहुत गहरा था, लेकिन वह तैरती हुई गंगा नदी के किनारे चली गई थी. वहीं दादी के हौसलों को देखकर आज के युवा भी हैरान हैं.

WhatsApp Group Join Now