Racket Catch Plan Police : अब ढाबों पर हो रहे देह व्यापार पर लगाम कसेगी हरियाणा पुलिस, बनाई यह रणनीति

Newz Fast, Sonipat Racket Catch Plan Police : हरियाणा में ढाबों में चल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। सोनीपत के मुरथल में स्थित ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। जिसमें पुलिस की भूमिका भी...
 | 
Racket Catch Plan Police : अब ढाबों पर हो रहे देह व्यापार पर लगाम कसेगी हरियाणा पुलिस, बनाई यह रणनीति

Newz Fast, Sonipat

Racket Catch Plan Police : हरियाणा में ढाबों में चल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। सोनीपत के मुरथल में स्थित ढाबों पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था।

जिसमें पुलिस की भूमिका भी सामने आई थी। जिस पर एक कर्मचारी को संस्पेंड किया गया था और दूसरे को गिरफ्तार किया था।

Racket Catch Plan Police : अब ढाबों पर हो रहे देह व्यापार पर लगाम कसेगी हरियाणा पुलिस, बनाई यह रणनीति

लेकिन अब पुलिस ने ढाबों पर देह व्यापार रोकने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस ने अब ढाबों की थाने में बैठ निगरानी करेगी।

हाइवे पर स्थित ढाबों की पुलिस हर महीने स्कैनिंग करेगी। जिसके लिए ढाबा संचालकों को हर माह सीसीटीवी फुटेज और आने वाले लोगों की आधार कार्ड सहित जानकारी पुलिस को मुहैया करवानी होगी।

अगर उसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध मिलता है तो उसका जवाब ढाबा संचालक को देना होगा।

इस पूरे प्लान को लेकर एसपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों पर ढाबा एसोसिएशन ने अमल करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी ढाबों पर लागू करवा दिया है।

Racket Catch Plan Police : अब ढाबों पर हो रहे देह व्यापार पर लगाम कसेगी हरियाणा पुलिस, बनाई यह रणनीति

बीते कुछ दिनों से हरियाणा पुलिस की टीमें लगातार ढाबों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कुंडली क्षेत्र में चल देह व्यापार का धंधा बंद करवाया था।

ये भी पढ़ें- Murthal Dhaba Racket : हरियाणा पुलिस की निगरानी में चल रहा था ढाबे पर देह व्यापार, थाना प्रभारी को सस्पेंड कर एसटीएफ के कर्मी को किया गिरफ्तार

वहीं 8 जुलाई के दिन मुरथल में चार ढाबों पर देह व्यापार का धंधा होता पाया गया था। जिसमें पुलिस की भूमिका साफ तौर पर सामने आई थी। पूरे मामले को लेकर मुरथल के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया था और एसटीएफ के हवलदार को गिरफ्तार कर जेल में भेजा गया था।

वहीं पुलिस दिल्ली व अन्य स्थानों से लड़कियां लाकर ढाबों पर सप्लाई करने वाले युवक मनन की तलाश कर रही है।

Racket Catch Plan Police : अब ढाबों पर हो रहे देह व्यापार पर लगाम कसेगी हरियाणा पुलिस, बनाई यह रणनीति

पूरे मामले को लेकर सोनीपत के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सभी ढाबा व होटल मालिकों को आदेश दिए हैं कि वह आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड तैयार रखें। (Racket Catch Plan Police)

पुलिस जांच के लिए कभी भी वह रिकॉर्ड तलब कर सकती है। सभी संचालकों को हर माह का रिकॉर्ड रखना होगा। अवैध धंधा करने वालों पर हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस प्रत्येक ढाबा व होटल की निगरानी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now