Rohtak Nagar Nigam Toll Free : बारिश से अगर आपके गांव में भी भरता है पानी, इन नंबरों पर करें शिकायत- होगा समाधान

Newz Fast, Rohtak Rohtak Nagar Nigam Toll Free : हरियाणा में दो दिन से हो रही बरसात के बाद नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी । नगर निगम ने 15 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन किया है। जिसका एक कंट्रोल रूम बनाया गया...
 | 
Rohtak Nagar Nigam Toll Free : बारिश से अगर आपके गांव में भी भरता है पानी, इन नंबरों पर करें शिकायत- होगा समाधान

Newz Fast, Rohtak

Rohtak Nagar Nigam Toll Free : हरियाणा में दो दिन से हो रही बरसात के बाद नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी । नगर निगम ने 15 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन किया है।

जिसका एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। विभाग द्वारा जारी टोलफ्री नंबर पर लोग फोन कर शिकायत कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर जारी होने के बाद ही विभाग के पास शिकायतें पहुंचने लगी। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें शहर में जलभराव की है।

Rohtak Nagar Nigam Toll Free : बारिश से अगर आपके गांव में भी भरता है पानी, इन नंबरों पर करें शिकायत- होगा समाधान

नगर निगम के आयुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक शिकायतें सेक्टर-2-3 पार्ट, सोनीपत स्टैंड, दिल्ली रोड और पुराने शहर से आईं।

Rohtak Nagar Nigam Toll Free

पुराने शहर में गोहाना अड्डे से सुखपुरा चौक की तरफ जाने वाले रास्ते के अलावा छोटूराम चौक आदि से शिकायतें मिलीं। जल निकासी के इंतजाम करा दिए हैं।

Rohtak Nagar Nigam Toll Free : बारिश से अगर आपके गांव में भी भरता है पानी, इन नंबरों पर करें शिकायत- होगा समाधान

अधिकारियों का यह भी दावा है कि गांवों में शिकायत मिलेगी तो रात के वक्त भी जल निकासी के इंतजाम किए जाएंगे।

यह गांव नगर निगम क्षेत्र में शामिल हैं। गांवों में डीजल, बिजली के पंप सेट लगाए हैं। जहां बिजली और डीजल के पंप सेट नहीं लगाए जा सकते हैं वहां ट्रैक्टर लगाए हैं।

Rohtak Nagar Nigam Toll Free : बारिश से अगर आपके गांव में भी भरता है पानी, इन नंबरों पर करें शिकायत- होगा समाधान

इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

नगर निगम रोहतक ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 18001805007 पर जल भराव की समस्या की शिकायत कर सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर है।

ये भी पढ़ें- Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

WhatsApp Group Join Now