Rohtak Murder Case : हत्या के बाद अभिषेक उतार ले गया था मां के गले से मंगलसूत्र और पिता के हाथ से 11 तोले सोने का कड़ा

Newzfast, Rohtak Rohtak Murder Case शहर के विजय नगर में चौहरे हत्याकांड के मामले में एक और सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है। हत्यारोपित बेटे ने हैवानियत की हद पार की है। हत्या के बाद पापा के हाथ से सोने का कड़ा व चेन और मां के जेवरात तक भी उतार लिए...
 | 
Rohtak Murder Case : हत्या के बाद अभिषेक उतार ले गया था मां के गले से मंगलसूत्र और पिता के हाथ से 11 तोले सोने का कड़ा

Newzfast, Rohtak

Rohtak Murder Case

शहर के विजय नगर में चौहरे हत्याकांड के मामले में एक और सनसनीखेज पर्दाफाश हुआ है। हत्यारोपित बेटे ने हैवानियत की हद पार की है। हत्या के बाद पापा के हाथ से सोने का कड़ा व चेन और मां के जेवरात तक भी उतार लिए थे। जिसके बाद आरोपित ने हत्या के समय पहने गए अपने कपड़े भी उतारे और सभी को एक थैले में बांधकर साथ वाले मकान में छिपा दिए।

आरोपित का मकसद था कि हत्याकांड के दो-चार दिन बाद माहौल शांत हो जाएगा, जिसके बाद वह जेवरात को बेचकर पांच लाख रुपये का बंदोबस्त कर लेगा, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के शिकंजे में आ गया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेवरात और कपड़े बरामद कर लिए है। Rohtak Murder Case

यह था मामला

विजय नगर के रहने वाले प्रापर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, सास रोशनी की 27 अगस्त को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रापर्टी डीलर की बेटी तमन्ना उर्फ नेहा को भी गोली मारी गई थी, जिसने उपचार के दौरान दो दिन बाद पीजीआइएमएस में दम तोड़ दिया था। Rohtak Murder Case

इस मामले में पुलिस के शक की सुई शुरूआत से ही नजदीकियों पर घूम रही थी। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार रात प्रापर्टी डीलर के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया था। जिसने पांच लाख रुपये नहीं देने पर हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया था। फिलहाल आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। Rohtak Murder Case

 

Rohtak Murder Case : हत्या के बाद अभिषेक उतार ले गया था मां के गले से मंगलसूत्र और पिता के हाथ से 11 तोले सोने का कड़ा

 

पिता के हाथ में था करीब 11 तोले सोने का कड़ा

पुलिस जांच में यह भी सामने आया हे कि आरोपित पिछले कई दिनों से अपने परिवार पर पांच लाख रुपयों के लिए दबाव बना रहा था। जिसने अपने पिता को बताया था कि पांच लाख रुपये उसे अपने दोस्त को देने हैं। सूत्रों की मानें तो उसका पिता तीन लाख रुपये देने के लिए भी तैयार हो गया था, लेकिन हत्यारोपी बेटा पांच लाख की जिद पर अड़ा हुआ था। Rohtak Murder Case

इसीलिए हत्या करने के बाद उसने सबसे पहले अपने पिता के हाथ से करीब 11 तोले सोने का कड़ा, चेन और मां के जेवरात उतार थे। आरोपित ने घर की अलमारी भी चेक की थी, जिसमें कैश रखा रहता था। लेकिन उसे मोटा कैश नहीं मिला। हैरानी की बात यह है कि उसने हत्याकांड दो-तीन दिन बाद तक पूरे सामान को इधर-उधर छिपाकर रखा। Rohtak Murder Case

इस दौरान वह साथ लगते मकान में भी आता-जाता रहा मौका पाकर आरोपित ने उस मकान में ऐसी जगह पर यह थैला छिपा दिया, जिससे किसी को दिखाई ना दे। पुलिस ने आरोपित से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने राज उगला कि कहां पर यह थैला छिपाया। तब जाकर पुलिस ने उसे बरामद किया। Rohtak Murder Case

 

Rohtak Murder Case : हत्या के बाद अभिषेक उतार ले गया था मां के गले से मंगलसूत्र और पिता के हाथ से 11 तोले सोने का कड़ा

 

नहर में फेंक दिया था हथियार

इस मामले में पुलिस तभी से उस हथियार की तलाश में है, जिससे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने अवैध हथियार से हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसके बाद वह हथियार लेकर नहर पर पहुंचा और उसे नहर में फेंक दिया था। Rohtak Murder Case

हालांकि पुलिस उसकी इस कहानी पर यकीन नहीं कर रही है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है जिससे हथियार को बरामद किया जा सके। पुलिस को शक है कि वह हथियार को लेकर गुमराह कर रहा है। Rohtak Murder Case

WhatsApp Group Join Now