Panipat Bhaskar News : 10 रूपये के दूध को लेकर विवाद बना हत्या का कारण, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

Newz Fast, Panipat Panipat Bhaskar News पानीपत की बत्रा कालोनी में नशे की हालत में एक बाइक से टक्कर के बाद 10 रुपये का दूध बिखरने पर विवाद हो गया। इस विवाद में पड़ोसी ने लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर...
 | 
Panipat Bhaskar News : 10 रूपये के दूध को लेकर विवाद बना हत्या का कारण, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

Newz Fast, Panipat

Panipat Bhaskar News

पानीपत की बत्रा कालोनी में नशे की हालत में एक बाइक से टक्कर के बाद 10 रुपये का दूध बिखरने पर विवाद हो गया। इस विवाद में पड़ोसी ने लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजानपुर निवासी अनुराग ने बताया कि उनका परिवार बीते 22 साल से पानीपत की बत्रा कालोनी में किराये पर रहता है। उनके पिता 42 वर्षीय महिपाल कबाड़ी का काम करते थे। Panipat Bhaskar News

रक्षाबंधन पर रविवार को उनके मामा पूरण घर आए हुए थे। रविवार रात करीब आठ बजे उनके मामा दुकान पर सामान लेने गए। इस दौरान उनके पीछे बाइक से आ रहा पड़ोसी अमरजीत टकरा गया।

Panipat Bhaskar News : 10 रूपये के दूध को लेकर विवाद बना हत्या का कारण, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

आरोप है कि अमरजीत ने शराब पी रखी थी। बाइक टकराने के कारण अमरजीत के हाथ से दूध की 10 रुपये वाली थैली नीचे गिर गई। इस बात को लेकर अमरजीत उसके मामा पूरण से झगड़ा करने लगा और थप्पड़ मार दिए। Panipat Bhaskar News

उसकी मां शारदा ने झगड़ा होते देखा तो वह भी पहुंच गई। आरोपित ने उन्हें भी पीटा और उनकी सोने की चेन व कान से बाली छीन ली। शोर सुनकर उनके पिता महिपाल मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराने लगे।

तभी आरोपित अपने घर से लोहे की रॉड ले आया और उसके पिता महिपाल के सिर पर वार किए। उसके पिता ने बचने का प्रयास किया तो लोहे की रॉड उनके सीने पर लगी।

आरोपित ने रॉड से कई वार किए तो उसके पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। वह अपने पिता को लेकर तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Panipat Bhaskar News : 10 रूपये के दूध को लेकर विवाद बना हत्या का कारण, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

अनुराग ने बताया कि मारपीट के बाद वह ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने पहुंचे। वहां से पुलिस के साथ मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल आए। बाइक से गिरने के कारण लगी चोट के इलाज के लिए आरोपित अमरजीत भी अस्पताल पहुंचा था जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। Panipat Bhaskar News

महिपाल की मौत के बाद उसकी पत्नी शारदा की शिकायत पर ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने अमरजीत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पोस्टमार्टम के बाद महिपाल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

WhatsApp Group Join Now