Haryana Tree Pension Scheme : हरियाणा में पेडों के लिए शुरू हुई पेंशन, जानिये किसे मिलेगा इसका लाभ

Newz Fast, Chandigarh Haryana Tree Pension Scheme हरियाणा भले ही जनसंख्या के लिहाज से देश की आबादी का महज 2 फीसदी और क्षेत्रफल के हिसाब से मात्र 1.34 प्रतिशत हो, लेकिन कई मामलों में इस छोटे से प्रदेश ने पूरे देश को राह दिखाने का काम किया है। राज्य सरकार...
 | 
Haryana Tree Pension Scheme : हरियाणा में पेडों के लिए शुरू हुई पेंशन, जानिये किसे मिलेगा इसका लाभ

Newz Fast, Chandigarh

Haryana Tree Pension Scheme

हरियाणा भले ही जनसंख्या के लिहाज से देश की आबादी का महज 2 फीसदी और क्षेत्रफल के हिसाब से मात्र 1.34 प्रतिशत हो, लेकिन कई मामलों में इस छोटे से प्रदेश ने पूरे देश को राह दिखाने का काम किया है। राज्य सरकार ने अतीत में कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जो आगे चलकर पूरे देश के लिए नजीर बन गईं। Haryana Tree Pension Scheme

हाल ही में 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों की देखभाल के लिए अपने-आप में अनूठी पेंशन योजना शुरू करके राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन के लिए पूरे देश को बड़ा संदेश दिया है।

Haryana Tree Pension Scheme : हरियाणा में पेडों के लिए शुरू हुई पेंशन, जानिये किसे मिलेगा इसका लाभ

सरकार का मानना है कि जिस तरह से बुजुर्ग व्यक्तियों को सहारे की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह से ‘बुजुर्ग’ पेड़ों को भी स्नेह और देखभाल की जरूरत है।

राज्य सरकार ने अब 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के लिए ‘प्राणवायु देवता पेंशन’ स्कीम शुरू करके एक बार फिर से देश को एक नयी राह दिखाने का काम किया है। संदेश साफ है कि हमें पर्यावरण को हर हाल में बचाना ही होगा। Haryana Tree Pension Scheme

फिर चाहे इसके लिए हमें किसी तरह की पेंशन योजना का ही सहारा क्यों न लेना पड़े। गौरतलब है कि आज से तकरीबन 37 साल पहले बुजुर्गों की सुध लेते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें 100 रुपये महीना पेंशन देने की योजना शुरू की थी जो आगे चलकर पूरे देश में लागू हुई। Haryana Tree Pension Scheme

Haryana Tree Pension Scheme : हरियाणा में पेडों के लिए शुरू हुई पेंशन, जानिये किसे मिलेगा इसका लाभ

‘प्राणवायु देवता पेंशन’ योजना के तहत उस व्यक्ति या संस्था को हर साल 2500 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे, जिसकी भूमि पर वह पेड़ स्थित है। इसमें बुढ़ापा सम्मान पेंशन के अनुसार हर वर्ष बढ़ोतरी भी की जाएगी। इससे लोग पुराने वृक्षों को कटवाने से गुरेज करेंगे और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित होंगे।

राज्य सरकार की एक और फ्लैगशिप स्कीम की बात करें तो वह है-स्वामित्व योजना। प्रदेश के ग्रामीण आँचल में लाल डोरे के भीतर मौजूद प्लॉट, मकान, दुकान आदि से जुड़े सैकड़ों विवाद रोजाना सरकार के पास आते रहते थे।

इसके अलावा, लोगों को लाल डोरे के भीतर स्थित इस तरह की सम्पत्ति की खरीद-फरोख्त में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लाल डोरे के भीतर उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री का कोई प्रावधान नहीं था। Haryana Tree Pension Scheme

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन की परेशानी को समझते हुए प्रदेश के गांवों को लाल डोरा से ही मुक्त करने इरादा जाहिर करते हुए भूमि मालिकों को मालिकाना हक देने और गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की योजना शुरू की।

Haryana Tree Pension Scheme : हरियाणा में पेडों के लिए शुरू हुई पेंशन, जानिये किसे मिलेगा इसका लाभ

केन्द्र सरकार से योजना से इतनी प्रभावित हुई कि हाथों-हाथ लेते हुए, ‘स्वामित्व’ के नाम से इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया।
इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक 1585 गांवों को लाल डोरा-मुक्त किया जा चुका है। सरकार ने आगामी 15 सितम्बर तक पूरे हरियाणा को लाल डोरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। Haryana Tree Pension Scheme

WhatsApp Group Join Now