Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

Newz Fast, Chandigarh Haryana Girls Bus Pass : विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना में संसोधन किया है। सरकारी स्कूल (Government school) में कक्षा नौंवी से 12वीं की छात्राओं को स्कूल से घर तक वाहन सुविधा (Vehicle facility) शिक्षा...
 | 
Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

Newz Fast, Chandigarh

Haryana Girls Bus Pass : विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना में संसोधन किया है। सरकारी स्कूल (Government school) में कक्षा नौंवी से 12वीं की छात्राओं को स्कूल से घर तक वाहन सुविधा (Vehicle facility) शिक्षा विभाग दे रहा था।

कोरोना काल के इन दो साल योजना बंद थी। अब इस योजना में संशोधन कर छात्रों को भी शामिल कर लिया गया है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से सभी विज्ञान संकाय से संबंधित स्कूलों से इसकी जानकारी मांगी गई है।

Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रत्येक बीईओ को हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला दिया गया है। इस पत्र में डीईओ (कुरूक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पानीपत, रेवाड़ी, कैथल, पलवल व पंचकूला जिला को छोड़कर) को कहा गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा की है कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर इन विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों और छात्राओं को भी निशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

निदेशालय की ओर से पहले भी सभी डीईओ, डीईईओ, बीईओ व राजकीय विद्यालयों के स्कूल मुखिया/प्रभारी को छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना केवल बालिकाओं को गांव से विद्यालय तक ले जाने व विद्यालय से गांव तक वापिस ले जाने के लिए ही हिदाहते जारी की गई थी।

Haryana Girls Bus Pass

हिदायत की छाया प्रति उपलब्ध करवाकर लिखा गया था कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर इन संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों और छात्राओं को गांव से विद्यालय तक ले जाने व विद्यालय से गांव तक वापस ले जाने के लिए निशुल्क यातायात सुविधा मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार की जाए।

Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को लाभ देते हेतु अब छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तर्ज पर स्कीम में संकुल विद्यालयों में विज्ञान संकाय की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्रों को लाभ देने हेतु मुख्यमंत्री अनुमोदन प्राप्त किया जाना है।

Haryana Teachers Interview : हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाने से पहले इंटरव्यू से गुजरेंगे गुरूजी

छात्रों की संख्या के आधार पर वाहन की भेजे डिटेल

स्कूलों में विज्ञान संकाय पढ़ रहे विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है कि इसमें छात्र की संख्या के आधार पर कितने वाहन लगाए जाएंगे। अनुमानित राशि भी प्रोफार्मा अनुसार अंकित करनी है।

Haryana Girls Bus Pass : हरियाणा के इन जिलों में छात्राओं को मिलेगी वाहन सेवा, जल्द देखिये कौन से हैं वो जिले

अभिभावक, अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति स्थानीय स्तर पर जीप, ऑटो, वैन कार, मैक्सी कैब विद्यार्थियों के लिए बुक कर सकते है। यह देखना जरूरी है कि वाहन की बीमा, चालक का वैध लाइसेंस व वाहन पंजीकरण है या नहीं?

क्या कहते है डीईओ :

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के लिए जिले में सभी बीईओ को 30 जुलाई को पत्र भेजकर कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की संख्या ब्लाक वाइज व स्कूल वाइज मांगी गई है। इस डिटेल को निदेशालय में भेजी जाएगी।

Haryana Primary School Open News : हरियाणा में अब खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, इस माह  से कक्षाएं होगी शुरू

पहले यह था तय किराया : 

योजना के तहत पहले चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से राशि तय की गई थी। जैसे छह किलोमीटर की दूरी पर एक विद्यार्थी को चार रुपये के हिसाब से 25 दिन के 600 रुपये, आठ किलोमीटर पर 800, 10 किलोमीटर पर 1000, 12 किलोमीटर पर 1200 और 14 किलोमीटर दूरी पर चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 25 दिन के 1400 रुपये किराया तय किया गया था। इस राशि में इस बार संसोधन होगा या नहीं, यह तय नहीं हुआ है।

WhatsApp Group Join Now