Haryana Cycle Yojna For Girls : हरियाणा में अब छात्राएं नहीं स्कूल नहीं जाएंगी पैदल, सरकार ला रही है ये योजना

Newz Fast, Chandigarh Haryana Cycle Yojna For Girls कोरोना महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद पिछले महीने ही सरकार के आदेशों के तहत शिक्षा विभाग ने छठी से 12वीं तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोला है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद अब विभाग द्वारा अन्य...
 | 
Haryana Cycle Yojna For Girls : हरियाणा में अब छात्राएं नहीं स्कूल नहीं जाएंगी पैदल, सरकार ला रही है ये योजना

Newz Fast, Chandigarh

Haryana Cycle Yojna For Girls

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद पिछले महीने ही सरकार के आदेशों के तहत शिक्षा विभाग ने छठी से 12वीं तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोला है।

विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद अब विभाग द्वारा अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिसके तहत यह गतिविधियां जल्द ही शुरू की जाएंगी। (Haryana Cycle Yojna For Girls)

इसी कड़ी में अब निदेशालय ने छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने की योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारियों से बजट का ब्यौरा मांगा है।

Haryana Cycle Yojna For Girls : हरियाणा में अब छात्राएं नहीं स्कूल नहीं जाएंगी पैदल, सरकार ला रही है ये योजना

जिसमें उन्होंने नाैवीं से 12वीं तक की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल देने को लेकर डीईओ को उनके जिले में दिए गए बजट की जानकारी भेजने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि विभाग द्वारा इन कक्षाओं की छात्राओं को 20 व 22 इंच की साइकिल दी जाती है। (Haryana Cycle Yojna For Girls)

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से वितरित नहीं की गई हैं साइकिल :

वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने की योजना के तहत साइकिल वितरित नहीं की गई है। अब निदेशालय द्वारा मांगी गई जानकारी डीईओ द्वारा उपलब्ध करवाने के बाद इसके वितरण की तिथि को जारी किया जा सकता है।

Hanuman Poonia Arrest : हनुमान पूनियां व यश भांभू की तलाश में टीमें कर रही छापेमारी, इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

जिसके बाद अनुसूचित वर्ग की छात्राओं की संख्या के अनुसार इसके वितरण का कार्य किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत इन छात्राओं को कम कीमत पर साइकिल उपलब्ध करवाए जाते हैं।

Haryana Cycle Yojna For Girls : हरियाणा में अब छात्राएं नहीं स्कूल नहीं जाएंगी पैदल, सरकार ला रही है ये योजना

इसमें यह भी नियम है कि साइकिल लेने वाली छात्रा के घर की उसके स्कूल से दूरी तीन किलोमीटर से अधिक की होनी चाहिए। केवल उन्हीं छात्राओं को साइकिल दिया जाता है। जो छात्रा इस नियम को पूरा करती हैं। (Haryana Cycle Yojna For Girls)

छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने की योजना के तहत शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने अलाट किए गए बजट की जानकारी मांगी थी।

जिसके तहत जानकारी निदेशालय में भेजी जा चुकी है। अब साइकिल वितरण का कार्यक्रम कब आयोजित किया जाएगा। यह निदेशक द्वारा ही तय किया जाना है। (Haryana Cycle Yojna For Girls)

अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

हमारी खबरें Google News पर पाने के लिए – यहां क्लिक करें 

WhatsApp Group Join Now