Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

Newz Fast, Panipat Groom Run with Aadhar Card : हरियाणा के पानीपत में शादी के फेरों के समय मंडप छोड़कर दूल्हा फरार हो गया। काफी समय तलाश करने के बाद भी जब नहीं मिला तो लड़की पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन वह...
 | 
Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

Newz Fast, Panipat

Groom Run with Aadhar Card : हरियाणा के पानीपत में शादी के फेरों के समय मंडप छोड़कर दूल्हा फरार हो गया। काफी समय तलाश करने के बाद भी जब नहीं मिला तो लड़की पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने फोन पर उससे काफी मिन्नतें की तो वह कुछ समय बाद थाने में पहुंच गया।

Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

शहर की देशराज कॉलोनी में 17 साल की किशोरी की शादी 25 साल के युवक से की जा रही थी। जिसकी सूचना जब महिला संरक्षण व बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता को मिली तो वह पुलिस के साथ शादी रूकवाने के लिए पहुंच गए।

पुलिस को आता देख दूल्हा मंडप से उठकर भाग गया। जिस पर लड़की पक्ष और पुलिस ने काफ समय तक उसकी तलाश की और फोन किए, जिसके कुछ समय बाद वह थाने में पहुंच गया।

Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

दूल्हे ने नहीं दिया आधार कार्ड

अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताय कि यूपी के जिले शाहजहांपुर के एक गांव का रहने वाला परिवार काफी समय से शहर की देशराज कॉलोनी में रह रहा है। जिसके एक बेटा है जो 22 साल का है और युवती की उम्र 17 साल है।

Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

बेटी इस समय गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रही है। जिसकी शादी पिता पटेल नगर में रहने वाले 25 साल के एकाउंटेंट के साथ करने की तैयारी कर रहा था। शादी का पूरा काम  हो चुका था। बारात भी दरवाजे पर आ चुकी थी।

लेकिन जब टीम आई तो परिवार के लोग लड़की की उम्र को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। क्योंकि लड़की का आधार कार्ड लड़का लेकर फरार हो चुका था।

आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा

पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर लड़का मौके से फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने शादी रूकवा दी और लड़की को महिला थाना लेकर पहुंच गई। जिसके बाद स्वजन भी मौके पर आ गए, लेकिन दूल्हा फरार हो गया।

Groom Run with Aadhar Card : शादी का मंडप छोड़ दुल्हन का आधार कार्ड लेकर फरार हुआ दूल्हा, परिजन करते रहे मिन्नतें

जिसके बाद लड़की पक्ष ने फोन कर दूल्हे को थाने में बुलाया। जब टीम को लड़के ने आधार कार्ड दिया तो पाया कि लड़की की उम्र 17 साल ही है।

Kaithal Suicide News : खुद को भाई-बहन बता किराये पर रह रहे युवक-युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जिसके बाद टीम ने दोनों परिवारों को वीरवार तक का समय दिया है कि वह लड़की के स्कूल प्रमाण पत्र लेकर आएं। जिससे लड़की की उम्र को सही मानकर आगे की कार्रवाई की जा सके। (Groom Run with Aadhar Card)

WhatsApp Group Join Now