Indian Compnies Privatisation List : भारत की ये सात बड़ी कंपनियां होने वाली है प्राइवेट, वित्त मंत्री ने बैठक में किया ये बड़ा ऐलान

Newz Fast, New Delhi Indian Compnies Privatisation List मोदी सरकार अपने विनिवेश कार्यक्रम पर लगातार आगे बढ़ रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industries-CII) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किए जाने की पुष्टि भी की। Indian Compnies...
 | 
Indian Compnies Privatisation List : भारत की ये सात बड़ी कंपनियां होने वाली है प्राइवेट, वित्त मंत्री ने बैठक में किया ये बड़ा ऐलान

Newz Fast, New Delhi

Indian Compnies Privatisation List

मोदी सरकार अपने विनिवेश कार्यक्रम पर लगातार आगे बढ़ रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industries-CII) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किए जाने की पुष्टि भी की। Indian Compnies Privatisation List

आर्थिक वृद्धि के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। निर्मला सीतारमण ने ये बात गुरुवार को CII की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कही।

Indian Compnies Privatisation List : भारत की ये सात बड़ी कंपनियां होने वाली है प्राइवेट, वित्त मंत्री ने बैठक में किया ये बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी मोदी सरकार ने सुधार कार्यक्रमों को जारी रखा है। अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जो ठीक लगा वो किया गया और इसी क्रम में कई कानूनों में बदलाव हुआ। Indian Compnies Privatisation List

कृषि कानून आए, फैक्टरी, श्रम, मध्यस्थता, दिवाला कानून में संशोधन किए गए। पिछली तारीख से लगने वाले टैक्स को खत्म किया गया। इसके अलावा उन्होंने सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों और अन्य सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के लिए उठाए गए कदमों की भी बात की।

प्राइवेटाइजेशन पर ये बोली निर्मला सीतारमण

सरकार के प्राइवेटाइजेशन कार्यक्रम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए वह सार्वजनिक लोक उपक्रमों (PSU) के लिए एक नीति भी लेकर आई है। Indian Compnies Privatisation List

पीटीआई की खबर के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अपने विनिवेश कार्यक्रम को लेकर प्रतिबद्ध है। वह बजट में घोषित सरकारी कंपनियों के विनिवेश को लेकर आगे बढ़ रही है।

होंगी ये सरकारी कंपनियां प्राइवेट

अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘सरकार अपने विनिवेश कार्यक्रम को लेकर दृढ़ है। बुधवार को DIPAM के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने CII की बैठक को संबोधित करते प्राइवेट की जाने वाली कंपनियों का खुले तौर पर नाम लिया।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का, भारत पेट्रोलियम का, और कॉनकोर का विनिवेश होगा। मैं कहती हूं कि इन सभी का विनिवेश होगा। और जोर लगाएंगे कि इन सबका विनिवेश इसी साल हो।’ Indian Compnies Privatisation List

Indian Compnies Privatisation List : भारत की ये सात बड़ी कंपनियां होने वाली है प्राइवेट, वित्त मंत्री ने बैठक में किया ये बड़ा ऐलान

एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम इसी साल होंगी प्राइवेट

बुधवार को CII की बैठक को संबोधित करते हुए DIPAM के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने कहा था कि Air India, Bharat Petroleum (BPCL) का निजीकरण इसी साल हो जाएगा। जबकि Shipping Corporation of India (SCI), Bharat Earth Movers Private Ltd. (BEML), Pawan Hans और Neelachal Ispat Nigam Ltd. के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बिडर्स ने दिलचस्पी दिखाई है। Indian Compnies Privatisation List

सरकार ने इस साल के बजट में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें दो सरकारी बैंक और LIC में हिस्सेदारी बेचना शामिल है। LIC के आईपीओ लेकर सरकार लगातार आगे बढ़ रही है।

WhatsApp Group Join Now