Atal Pension Yojna से मिलेगा बहुत फायदा, सरकार देगी 10 हजार रुपये Pension

अटल पेंशन योजना का मकसद माना जाता है कि पेंशन में दायरे में लाकर फायदा दिया जाना है। हालांकि, पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने बात की जाए तो सरकार से अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम उम्र बढ़ाने की सिफारिश कर दी गई है।

 | 
money

Newz Fast, New Delhi आर्थिक अनिश्चतता के दौर में देखा जाए तो ज्यादातर लोग रिटायरमेंट को लेकर भी योजना बना रहे हैं।

प्राइवेट नौकरी या छोटे बिजनेस को लेकर देखा जाए तो बुढ़ापे के खर्चे को लेकर चिंतित होना शुरु हो जाते हैं। अगर आप भी रिटायरमेंट को लेकर पेंशन के बारे में योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है जिसकी मदद से आपको फायदा होने वाला है।

अटल पेंशन योजना का मकसद माना जाता है कि पेंशन में दायरे में लाकर फायदा दिया जाना है। हालांकि, पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने बात की जाए तो सरकार से अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम उम्र बढ़ाने की सिफारिश कर दी गई है।

योजना के तहत देखा जाए तो अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने के बाद रिटायरमेंट के बाद की बात करे तो 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन दी जाती है जिसका आप फायदा ले सकते हैं।

सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने के साथ 60 साल की उम्र हो जती है जिसके बाद 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार की तरफ से मिल रही है।

हर महीने देना होता है 210 रुपये

मौजूदा नियमों को देखा जाए तो अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना की मदद से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ना शुरु हो जाता है तो आपको हर महीने 210 रुपये देने पड़ जाता है।

अगर यही पैसा बात की जाए तो हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने के साथ 1,239 रुपये देने पड़ जाते हैं। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने को लेकर अगर 18 साल की उम्र में निवेश कर दिया है तो मासिक 42 रुपये देना पड़ जाता है।

WhatsApp Group Join Now