Fatehabad Murder Mystery: पत्नी का ताना मारना बना मौत की वजह, पति ने नहर में कार गिरा महिला सहित बेटे की भी ली जान

Newzfast, Fatehabad Fatehabad Murder Mystery फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर कार के गिरने से मां-बेटे के मौत के मामले में भूना पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मनोज ने अपनी पत्नी व बेटे की नहर...
 | 
Fatehabad Murder Mystery: पत्नी का ताना मारना बना मौत की वजह, पति ने नहर में कार गिरा महिला सहित बेटे की भी ली जान

Newzfast, Fatehabad

Fatehabad Murder Mystery

फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर कार के गिरने से मां-बेटे के मौत के मामले में भूना पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में मनोज ने अपनी पत्नी व बेटे की नहर में गिराकर हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस में आरोपित मनोज को अदालत में पेश किया गया। Fatehabad Murder Mystery

इस बारे पुलिस ने 29 अगस्त को मृतक सुमन के पिता बाबा कुंडी कालोनी नरवाना निवासी धर्मपाल सोनी की शिकायत पर मृतका के पति मनोज सोनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। धर्मपाल ने कहा था कि 28 अगस्त की रात मनोज, सुमन व अढ़ाई साल के लड़के वीर सिंह के साथ एक लाख रुपये लेने उसके घर आया था। Fatehabad Murder Mystery

रात को करीब 10 बजे वह भूना के लिए वापस चल पड़ा। बाद में उन्हें सूचना मिली कि मनोज की गाड़ी नहर में गिर गई है। इस घटना में सुमन व उसके बेटे दोनों की मौत हो गई थी। धर्मपाल का आरोप था कि मनोज ने जानबूझ कर गाड़ी को नहर में गिराकर सुमन व उसके लड़के की हत्या की है। Fatehabad Murder Mystery

पुलिस को शुरू से था शक

पुलिस को मनोज पर शुरू से शक था। उसने कहानी बताई थी कि जब कार नहर में गिरी तो एक कैंटर चालक आया और रस्सी डालकर उसे बाहर निकाल दिया। लेकिन इस दौरान उसकी पत्नी सुमन व बेटा वीर सिंह बह गया। पुलिस ने उसी दिन वीर सिंह तो अगले दिन सुमन का शव बरामद कर दिया था। पुलिस को पहले ही शक था कि मनोज झूठ बोल रहा है। Fatehabad Murder Mystery

Fatehabad Murder Mystery: पत्नी का ताना मारना बना मौत की वजह, पति ने नहर में कार गिरा महिला सहित बेटे की भी ली जान

हत्या की ये रही वजह

पुलिस पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी सुमन उसके साथ झगड़ा करती थी अक्सर ताना मारती थी कि उसका अपना घर नहीं है। लेकिन घर बनाने के लिए उसके पास रुपये तक नहीं थे। यहीं कारण है कि आपस में झगड़ा हुआ था। भाखड़ा नहर में कार गिराने से पहले दंपती में झगड़ा हुआ था लेकिन जब पत्नी नहीं मानी तो उसने कार नहर में गिरा दी और मनोज अपने आप बाहर आ गया। Fatehabad Murder Mystery

फतेहाबाद डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस को शुरू से ही मनोज पर शक था। अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। सुमन अक्सर मनोज को अपना मकान बनाने के लिए ताना मारती थी। इसी ताने से परेशान होकर उसने सुमन व बेटे वीर सिंह की हत्या कर दी। Fatehabad Murder Mystery

WhatsApp Group Join Now