Sapna Choudhary Then and Now: 14 सालों में इतना बदल गया है सपना चौधरी का लुक, Photos देख हो जाएंगे हैरान

Newz Fast, New Delhi पिछले 14 सालों से हरियाणा में कोई नाम गूंज रहा है तो वो है सपना चौधरी का। सालों में सपना के तेवर और डांस ना बदले हों लेकिन उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है।
सपना चौधरी आज हरियाणा की पहचान बन चुकी हैं। हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाली सपना चौधरी को पूरे 14 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों के दिलों दिमाग से उनकी खुमारी कम होती ही नहीं।
आज भी सपना के गाने पर खूब सीटियां बजती हैं और जमकर ठुमके लगते हैं। सपना का वही जादू आज भी बरकरार है कुछ अगर बदला है तो वो है सपना का अंदाज और लुक। समय के साथ सपना चौधरी के स्टाइल में काफी बदलाव आया है।
करियर के शुरुआत और आज की सपना को देखें तो दिन-रात का फर्क नजर आता है। सालों पहले सपना कुछ इस अंदाज में नजर आती थी। बेहद सिंपल सा सूट सलवा, बंधे हुए बाल। कभी सिर पर दुपट्टा कर लेतीं तो कभी घूंघट।
जैसे-जैसे सपना शोहरत पाने लगीं सपना का स्टाइल भी निखरता गया। कुछ सालों बाद सपना चौधरी पूर बन ठन कर स्टेज पर पहुंचने लगीं। सपना खूबसूरत तो थी हीं लेकिन जब खूबसूरती में उन्होंने स्टाइल का तड़का लगाया तो कमाल हो गया। सपना के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे।
जैसे-जैसे सपना शोहरत पाने लगीं सपना का स्टाइल भी निखरता गया। कुछ सालों बाद सपना चौधरी पूर बन ठन कर स्टेज पर पहुंचने लगीं।
सपना खूबसूरत तो थी हीं लेकिन जब खूबसूरती में उन्होंने स्टाइल का तड़का लगाया तो कमाल हो गया। सपना के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे।
सपना आज स्टेज पर जाती हैं तो उनका स्टाइल ट्रेंड में आ जाता है फिर चाहे उनका अंदाज देसी हो या विदेशी। सपना हरियाणवी इंडस्ट्री की सिर्फ धांसू डांसर ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल से भी उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है।