Samantha Ruth Prabhu Number One Actress: समांथा रुथ प्रभु ने आलिया भट्ट, कटरीना और दीपिका को चखाया मजा, इस मामले में दी मात!

Newz Fast, Viral Desk Samantha Ruth Prabhu Number One Actress:आपको बता दें 'पुष्पाराज: द राइज' में नजर आने वाली समांथा रुथ प्रभु अब कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और पूजा हेगडे जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ नंबर वन रिसर्च एक्ट्रेस बन गई हैl यह सर्वे ओरमैक्स ने किया हैl
खास बात यह है कि समांथा रुथ प्रभु ने कई वेब सीरीज में भी काम किया हैl
समांथा रुथ प्रभु भारत की सबसे लोकप्रिय फीमेल एक्ट्रेस में पहले पायदान पर है
बताया जा रहा है कि ओरमैक्स स्टार इंडिया लव्स की रिसर्च में दावा किया गया है कि मई 2022 तक भारत की सबसे लोकप्रिय फीमेल एक्ट्रेस में समांथा रुथ प्रभु पहले पायदान पर हैl
वहीं दूसरे पायदान पर आलिया भट्ट, तीसरे पर नयनतारा, चौथे पर दीपिका पादुकोण, पांचवें पर काजल अग्रवाल, छठवीं पर कीर्ति सुरेश, सातवें पर कटरीना कैफ, आठवें पर रश्मिका मंदाना नौवें पर पूजा हेगड़े और दसवें पायदान पर अनुष्का शेट्टी हैl
समांथा रुथ प्रभु ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है
बता दें कि इस सर्वे की जानकारी पपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर दी हैl उन्होंने लिखा है, 'लोगों ने पूछा कि कोरोना के बाद क्या बदलाव हुआ हैl
अब उसका एक ताजा उदाहरण यहां पर हैl समांथा रुथ प्रभु पूरे भारत में नंबर वन रिसर्च की हुई एक्ट्रेस हैl उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया हैl
खास बात यह है कि यह सर्वे ओरमैक्स ने किया हैl विरल भयानी की पोस्ट को 9000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इस पर कई लोगों ने कमेंट किया हैl कई लोगों ने इसपर समांथा को बधाई दी हैl वहीं कई लोगों ने आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना को नंबर वन बताया हैl
समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में नाग चैतन्य से तलाक लिया है
बता दें कि समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में नाग चैतन्य से तलाक लिया हैl इसके अलावा वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
देखा जा सकता है कि वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैl