भूखे कुत्ते ने टीवी पर चिकन देख किया कुछ ऐसा, देखकर निकल जाएंगी हंसी

Newz Fast, Viral Desk शहरों में अधिकतर घरों में आपको कोई न कोई पालतू डॉगी देखने को जरूर मिल जाएगा। पाले हुए डॉगी का अपने मालिक के साथ बहुत प्यार होता है।
ऐसे में अगर उसे बाहर घुमने जाना हो या खाना चाहिए हो तो वह आपने मालिक के साथ अजिब तरह का व्यवहार करने लगता है। ऐसी एक प्यार भरी वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
जिसे देख दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जिससे देख दर्शक खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक नहीं पा रहे। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स कभी जानवरों के वीडियो देखकर हैरान हो जाते हैं तो कभी उनकी हरकतों पर हंसी आ जाती हैं।
कही न कही ये वीडियोज हमारे तनावपूर्ण जिंदगी से कुछ राहत भी दिलाते हैं, क्योंकि ये वीडियो काफी मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं।
This is Damn delicious!😋😋😋 pic.twitter.com/qCipKbKiCs
— Sharing travel (@MyChinaTrip) June 19, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक कुत्ता नजर आ रहा है और वो स्क्रीन पर दिख रहे है खाने को चाटने में व्यस्त है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Sharing travel (@MyChinaTrip) नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
एक दिन में ही इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया था। इस मजेदार वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं चाहे वो मज़ाकिया हो या गंभीर। कुछ ने यह तक लिखा कि इस कुत्ते को या तो ब्रेन ट्यूमर है या कोई और बीमारी। इसे तुरंत एक डॉक्टर को दिखाया जाए।