Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

Newz Fast, Sirsa Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद विधानसभा ( ellenabad by election) सीट पर उप चुनाव करवाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट (High Court) के वकील संदीप गोयत ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा...
 | 
Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

Newz Fast, Sirsa

Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद विधानसभा ( ellenabad by election) सीट पर उप चुनाव करवाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट (High Court) के वकील संदीप गोयत ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया कि अभय चौटाला के इस सीट से 27 जनवरी को त्यागपत्र देने के बाद इस क्षेत्र का कोई भी नुमाइंदा नहीं रहा। जिसका सीधा प्रभाव इस क्षेत्र के विकास कार्य पर पड़ रहा है। याचिका में कहा गया कि नियमों के अनुसार छह माह के भीतर रिक्त सीट पर चुनाव करवाना अनिवार्य है।

Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

27 जुलाई को इस सीट को रिक्त हुए छह माह का समय पूरा हो गया है। लगभग एक महीना पूर्व इस मांग को लेकर चुनाव आयोग को एक कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।

लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद अभी तक आयोग ने चुनाव बारे कोई निर्णय नहीं लिया व इस मामले में अभी तक आयोग की तरफ से कोई ऐसा संकेत नहीं मिल रहा जिससे साबित हो की आयोग चुनाव कराने को सोच रहा है।

Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव करवाने के लिए राज्य सरकार जब उसे इनपुट उपलब्ध करावएगी तभी वह चुनाव प्रोसेस शुरू कर सकता है।

Haryana Primary School Open News : हरियाणा में अब खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, इस माह  से कक्षाएं होगी शुरू

याचिका के अनुसार जब राज्य सरकार पंचायत चुनाव करवाने के मोड में है तो विधान सभा चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग को इनपुट क्यों नहीं उपलब्ध करवा रही।

Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

याचिका कहा गया कि अब राज्य में कोरोना केस में काफी कमी आई है, सिरसा, जिस जिले में यह विधानसभा क्षेत्र है वहां केस की संख्या नाममात्र है। याचिका में कहा गया है कि अब सभी स्कूल, कालेज, सिनेमा व अन्य सब कुछ खोल दिया गया है ताे चुनाव क्यों रोके गए है।

Ellanabad By Election News : ऐलनाबाद उप चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में दायर की याचिका, रखी ये मांग

दायर याचिका में बताया गया कि विशेषज्ञ व सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे है, ऐसे में तीसरी लहर के आने से पहले उप चुनाव करवाने का यह उचित अवसर है, क्यों की कानूनन किसी भी क्षेत्र को उसके प्रतिनिधि का चुनाव करने से वंचित नहीं रखा जा सकता।

Today Weather News Haryana : अगले तीन घंटों में हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, देखिये मौसम का पूर्वानुमान

कई राज्य में कोरोना की लहर की बीच पंचायत व अन्य चुनाव करवाने का भी उदाहरण दिया गया। (Ellanabad By Election News)

WhatsApp Group Join Now