PATNA: बिहार में मिले एक और ‘छोटे खान सर’, तीसरी कक्षा में होकर भी 10वीँ के बच्चो को पढ़ाते है गणित

बिहार के पटना में रहने वाले खान सर बहुत मशहूर है। अब बिहार को एक और खान सर मिल गए है, बिहार का ये तीसरी कक्षा का बच्चा 10वीं क्लास तक के बच्चों को मैथ्स पढ़ा सकता है। 
 | 
boby

Newz Fast, Bihar: बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाने वाले खान सर को आज भारत में हर कोई जानता है। यूट्यूब पर उनके वीडियो के करोड़ों में व्यूज होते हैं। 

जैसे ही उनका वीडियो यूट्यूब पर आता है, वैसे ही वो ट्रेंड करने लगता है। जीएस जैसे सब्जेक्ट को आसान शब्दों में समझाने में माहिर Khan Sir से पढ़ने के लिए हजारों स्टूडेंट उनके कोचिंग सेंटर आते हैं। 

वहीं, बिहार से ही एक और ‘खान सर’ निकलकर आए हैं, जिन्हें लोग ‘छोटे खान सर’ के नाम से पुकारते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बच्चे कि जो तीसरी क्लास में पढ़ता है, मगर वह 10वीं क्लास के बच्चों को मैथ्स पढ़ाता है।

पटना के मसौढ़ी प्रखंड में स्थित है चपौर गांव, जहां बॉबी राज रहते हैं। बॉबी वैसे तो तीसरी क्लास में पढ़ते हैं, लेकिन वह 10वीं क्लास के मैथ्स को भी चुटकियों में हल कर लेते हैं।

यही वजह है कि वह इस क्लास के बच्चों को पढ़ाते भी हैं। बॉबी को न सिर्फ मैथ्स का पूरा कोर्स मालूम है, बल्कि किसी भी चैप्टर से जुड़े सवालों का उत्तर भी वह आसानी से दे देते हैं। खान सर बॉबी के आदर्श हैं और यही वजह है कि उनके इलाके के लोग उन्हें छोटे खान सर के नाम से पुकारते हैं।

माता-पिता ने घर में ही बनाया स्कूल

बॉबी के घर में ही स्कूल बनाया गया है। उनके पिता राजकुमार और उनकी मां चंद्रप्रथा कुमारी ने 2018 में इस स्कूल की शुरुआत की थी। वैसे तो ये दिखने में एक साधारण सा स्कूल है।

मगर यहां पढ़ाने वाले बॉबी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। स्कूल में पांच कमरे हैं, जहां पहली से लेकर 10वीं क्लास तक की पढ़ाई करवाई जाती है। गांव में रहने वाले बच्चे सुबह-सुबह स्कूल बैग लेकर पढ़ने के लिए यहां चले आते हैं।

वहीं, सभी बच्चों को पढ़ाई का मौका मिल पाए। इसके लिए स्कूल की फीस भी ज्यादा नहीं रखी गई है, ताकि सब लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज पाएं। ये स्कूल अपने आप में ही काफी यूनिक है। 

दरअसल, यहां पर पढ़ाने वाले शिक्षक बहुत कम हैं। इस वजह से सीनियर क्लास में पढ़ने वाले बच्चों का काम ही जूनियर क्लास के बच्चों को पढ़ाना है। स्कूल के बाद बच्चों के लिए यहां पर ट्यूशन की भी व्यवस्था है।

जब सोनू सूद से मिले बॉबी…

हाल ही में राजधानी पटना में बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शिरकत किया। वहीं, जब बॉबी को ये मालूम चला तो वह अपने माता-पिता से जिद कर कार्यक्रम में शामिल हुए।

 उन्होंने Sonu Sood को एक पर्ची भेजी, जिसमें उन्होंने खुद को मंच पर बुलाने का आग्रह किया। इसके बाद सोनू ने बॉबी को मंच पर बुलाया। मंच पर पहुंचने पर बॉबी ने सभी को एक कविता सुनाई। दूसरी ओर, बॉबी की कविता सुनकर सोनू सूद काफी प्रभावित हुए।

वैज्ञानिक बनना है बॉबी का सपना

बॉबी के पिता दिव्यांग हैं और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। फिलहाल बॉबी यूट्यूब के जरिए अपनी पढ़ाई पर जोर देते हैं। उनका सपना है कि वह एक दिन वैज्ञानिक बनें। 

बॉबी की मां ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह पड़ोस के बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करता था। उस दौरान उसने मैथ्स के खूब सारे सवालों को हल किया।
 

WhatsApp Group Join Now