महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

Newz Fast, Bihar DSP Renu Krishna News : आईपीएस की वर्दी पहने अपने पति के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कहलगांव एसडीपीओ डॉ. रेशू कृष्णा ने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है। साथ ही विवादित तस्वीरें हटा ली है। मंगलवार को एसडीपीओ अपने दफ्तर में भी...
 | 
महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

Newz Fast, Bihar

DSP Renu Krishna News : आईपीएस की वर्दी पहने अपने पति के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कहलगांव एसडीपीओ डॉ. रेशू कृष्णा ने अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया है। साथ ही विवादित तस्वीरें हटा ली है।

मंगलवार को एसडीपीओ अपने दफ्तर में भी नहीं दिखीं। इस बीच मामले की जांच जारी है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेरे पास जांच के लिए एक पत्र आया है। मैंने एसडीपीओ से लिखित जानकारी मांगी है।

महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

अभी तक उनकी तरफ से लिखित नहीं आया है। एसएसपी मैडम के छुट्टी पर जाने से पहले जांच या रिपोर्ट भेजी गई है या नहीं, यह मुझे नहीं पता है। ये मैडम ही बता सकेंगी।

पति की वर्दी वाली तस्वीर वायरल होने के बाद से मामला पुलिस विभाग और आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सीधे तौर पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी बचने से परहेज कर रहे हैं।

महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

उनके दफ्तर के कर्मचारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आए। मामले में एसडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

डॉ। रेशू कृष्णा ने वर्ष 2016 में डॉ। सौरभ कुमार से विवाह किया था। सौरभ शेखपुरा के बरबीघा के रहनेवाले हैं। वहीं रेशू कृष्णा मूल रूप से बांका के कटोरिया की निवासी हैं। वह 53-54वीं बीपीएससी परीक्षा में वे 13वें स्थान पर व महिला श्रेणी में स्टेट टॉपर रही थीं।

महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

डीएसपी रेशू कृष्णा पर कसा शिकंजा

शिकायत में ये भी कहा गया है कि डीएसपी रेशू कृष्णा कहती हैं कि उनके पति आईपीएस ऑफिसर हैं और पीएमओ में तैनात हैं। अब यह मामला पीएमओ की तरफ से बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से की गई जांच में यह बात साफ हो गई है कि रेशू कृष्णा के पति IPS ऑफिसर नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि भागलपुर की SSP निताशा गुड़िया ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर कहलगांव की डीएसपी पर कार्रवाई की जा सकती है।

महिला DSP ने एक रात में ही अपने पति को बना दिया IPS अब होगी कार्रवाई

DSP ने पति को बनाया IPS अफसर

वहीं मामला तूल पकड़ता देखर उन्होंने सोशल मीडिया से वर्दी वाली तस्वीरें हटा दी हैं। बता दें कि आम लोगों पर सेना और पुलिस की वर्दी पहनने पर बैन है। इसे लेकर आईपीसी में कई प्रावधान हैं। नियम का उल्लंघन करने वाले को 3 साल की सजा या जुर्माना भी लगाया जा सकता है। (DSP Renu Krishna News)

WhatsApp Group Join Now