अपनी ही बहन पर गंदे कमेंट करता था साला, जीजा ने दी ऐसी क्रूर सजा कि...
राजस्थान के जबलपुर में लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। जीजा ने ही दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। कारण भी चौंकाने वाले हैं।

Newz Fast, Jabalpur राजस्थान के जबलपुर में एक जगह है मांडू। यहां मिली जबलपुर के किशोर की लाश के बाद पुलिस जांच कर रही थी। किशोर की हत्या का खुलासा अब पुलिस की ओर से कर दिया गया है।
किशोर की हत्या में यह बात सामने आई है कि इसे युवक के जीजा ने ही अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी जीजा ने बताया कि उसका साला किशोर पत्नी के चरित्र को लेकर कुछ न कुछ कहता रहता था।
जिस वजह से वह रंजिश रखने लगा। इसलिए एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया।
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी के अनुसार स्टेशन व आसपास की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया। संदिग्ध लग रहे दामाद अभिषेक मिश्रा की लोकेशन भोपाल में मिली।
उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपने साले अतुल की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अतुल मेरी पत्नी खशबू को उसके चरित्र पर अपशब्द व गंदे कमेंट करता था। जिसकी जानकारी खुशबू ने मुझे दी थी। तभी मैंने उसकी हत्या करने का विचार बना लिया था।
प्लान के अनुसार अपने दोस्त मयंक द्विवेदी के साथ उसका अपहरण किया और धार के काकड़ाखो खाई में उसके साथ मारपीट करते हुए 1000 फीट नीचे फेंक दिया।
मांडू में जब किशोर की लाश मिली तो उसकी पहचान अतुल मिश्रा के तौर पर हुई थी। एक अन्य सहयोगी मयंक द्विवेदी निवासी पृथ्वीपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक मिश्रा के कमरे से मृतक का बैग आदि सामान मिला है।