उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, इन स्कूलों के टॉपर्स के नाम होगा सड़कों का नामकरण

Newz Fast
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Uttar Pradesh :  की योगी सरकार इंटेलिजेंट छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके घर वालों को बड़ा संदेश दिया है। 10वीं और 12वीं क्लास में मेरिट लेकर आने वाले 58 छात्र और 112 छात्राओं को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि सफलता बताती है बेटियों ने लंबी छलांग मारी है और इन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

सीएम ने बताया कि अमूमन घरों में बेटे पर अधिक ध्यान दिया जाता है। बेटा और बेटी को एक समान नहीं समझा जाता। CM Yogi ने 170 छात्र और छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र, मेडल, टैबलेट और एक-एक लाख रुपए का चेक दिया।

सीएम योगी ने बताया कि जिंदगी में आगे बढ़ने और सफल बनने के लिए परिश्रम के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता। शॉर्टकट लेना आपको लंबे समय के लिए सफल नहीं बन सकता है। मंजिल तक पहुंचने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा।

लोक भवन में आयोजित किए गए प्रोग्राम के दौरान सीएम योगी ने छात्रों को ड्रेस, जूता, स्वेटर, स्टेशनरी और बैग के लिए प्रति छात्र ₹1200 की धनराशि खाते में डीबीटी के जरिए डालने का शुभारंभ किया। 1056 करोड़ की राशि 88 लाख विद्यार्थियों के माता-पिता के खाते में भेजी गई। सीएम योगी ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ा जाए और उनके अभिभावकों के खाते में ₹1200 की राशि डाली जाए।

सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह 2017 से पहले सरकार ने शिक्षा को अंधेरे में धकेलना का काम किया था। सीएम योगी ने कहा कि सभी को शिक्षित करना सबसे बड़ा पुण्य है। अधिकारियों का आचरण समाज के मार्गदर्शन और शिक्षक के रूप में होना चाहिए। स्कूलों में इनोवेशन और रिसर्च के नए सेंटर बनाए जाएंगे। जल्द ही नए सीएम कंपोजिट स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।

टॉपर छात्रों के नाम बनाई जाएगी सड़क

सीएम ने बताया कि जो छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उनके सामान के रूप में गांव मोहल्ले में सड़क का नाम रखा जाएगा। जिसका शिलान्यास टॉपर छात्रों से करवाया जाएगा।


Share This Article