Charkhi Dadri Today Breaking : पतंग की डोर के साथ टूट गई मासूम के सांसों की डोर, डूबने से हुआ हादसा

Newz Fast, Charkhi Dadri Charkhi Dadri Today Breaking : हरियाणा के चरखी दादरी में स्थित गांव समसपुर के निर्माणाधीन स्टेडियम में बने गहरे गड्ढे में डूबने के कारण 12 साल के बच्चे की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को खेलने के लिए गया था, जिसके अगले...
 | 
Charkhi Dadri Today Breaking : पतंग की डोर के साथ टूट गई मासूम के सांसों की डोर, डूबने से हुआ हादसा

Newz Fast, Charkhi Dadri

Charkhi Dadri Today Breaking : हरियाणा के चरखी दादरी में स्थित गांव समसपुर के निर्माणाधीन स्टेडियम में बने गहरे गड्ढे में डूबने के कारण 12 साल के बच्चे की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार को खेलने के लिए गया था, जिसके अगले दिन यानि आज सुबह गड्ढे में शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

Charkhi Dadri Today Breaking : पतंग की डोर के साथ टूट गई मासूम के सांसों की डोर, डूबने से हुआ हादसा

गांव समसपुर के रहने वाला 12 साल का मोनू बीते दिन स्टेडियम में पतंग उड़ाने के लिए गया हुआ था। तभी अचानक उसकी पंतग की डोर टूट गई और पतंग नीचे बनाए हुए गड्ढे में जा गिरी। जिसे निकालने के लिए मोनू जब नीचे उतरा तो वह पानी में गिर गया और डूब गया।

उस दिन बारिश होने के कारण स्टेडियम में कोई नहीं आया था। जिस कारण उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। (Charkhi Dadri Today Breaking)

कल देर शाम तक मोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लगा।

Charkhi Dadri Today Breaking : पतंग की डोर के साथ टूट गई मासूम के सांसों की डोर, डूबने से हुआ हादसा

सुबह हुई और जब लोग स्टेडियम में पहुंचे तो देखा कि एक शव पानी में तैर रहा है। जिस पर उसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया।

ये भी पढ़ें- Haryana Maruti Dzire Plant News : मारुति हरियाणा में 900 एकड़ में लगाएगी दो बड़े प्लांट, दुष्यंत ने पलायन की बात को नकारा

जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।

WhatsApp Group Join Now