Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road : हरियाणा के धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी,147 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन

Newzfast, Rewari Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road धारूहेड़ा – भिवाड़ी लिंक रोड को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 4.3 किलोमीटर लंबे इस पूरे सड़क मार्ग का निर्माण धारूहेड़ा सीमा में ही किया जाएगा। इसे धारुहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड नाम दिया है। यहां पहले से...
 | 
Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road : हरियाणा के धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी,147 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन

Newzfast, Rewari 

Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road

धारूहेड़ा – भिवाड़ी लिंक रोड को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 4.3 किलोमीटर लंबे इस पूरे सड़क मार्ग का निर्माण धारूहेड़ा सीमा में ही किया जाएगा। इसे धारुहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड नाम दिया है। यहां पहले से ही टू-लेन रोड है, लेकिन अब इसे नए सिरे से फोर लेन बनाया जाएगा। इस लिंक रोड निर्माण कार्य के लिए 147 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है। इस प्रोजेक्ट के बजट की स्वीकृति की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर के दी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की है। Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road

Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road : हरियाणा के धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी,147 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन

इस राशि के द्वारा नेशनल हाईवे 48 यानी पुराने एनएच 8 से नेशनल हाईवे 919 यानि सोहना रोड की सीधी कनेक्टिविटी के लिए करीब 4.3 किलोमीटर लम्बे फोरलेन रोड का निर्माण एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा। इस लिंक रोड के लिए एक अंडरपास और दो फ्लायओवर का निर्माण किया जाएगा।  Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road

केन्द्र सरकार ने इसके लिए 147.51 करोड़ रुपए बजट स्वीकृत कर दिया है।  लिंक रोड बनने के बाद भिवाड़ी की एनएच 48 से कनेक्टिविटी की राह आसान हो जाएगी। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी के कौशिक का कहना है की लिंक रोड के लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। करीब चार माह में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके उपरांत लिंक रोड का कार्य शरू हो जाएगा। Budget Approved For Dharuhera Bhiwadi Link Road

WhatsApp Group Join Now