Boxer Ravi Kumar Dahiya : रवि दहिया की शानदार जीत पर नाचने लगा गांव, जश्न में डूबा पूरा गांव, देखिए तस्वीरें

Newz Fast, New Delhi Boxer Ravi Kumar Dahiya : हरियाणा के सोनीपत जिले के छोरे रवि दहिया ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में शानदार खेल दिखा कर कमाल कर दिया। रवि दहिया ने सांस रोक देने वाली कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसके बाद...
 | 
Boxer Ravi Kumar Dahiya : रवि दहिया की शानदार जीत पर नाचने लगा गांव, जश्न में डूबा पूरा गांव, देखिए तस्वीरें

Newz Fast, New Delhi

Boxer Ravi Kumar Dahiya : हरियाणा के सोनीपत जिले के छोरे रवि दहिया ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में शानदार खेल दिखा कर कमाल कर दिया। रवि दहिया ने सांस रोक देने वाली कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसके बाद उन्होंने देश के लिए मेडल पक्का कर दिया है।

Boxer Ravi Kumar Dahiya : रवि दहिया की शानदार जीत पर नाचने लगा गांव, जश्न में डूबा पूरा गांव, देखिए तस्वीरें

इस जीत के बाद उन्हें हर कहीं से बधाई मिल रही है, वहीं उनके गांव सोनीपत के नाहरी में जश्न का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है। अब परिवार को उम्मीद है कि उनका बेटा देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर लेकर आएगा।

दहिया की माँ ने कहा स्वागत में चूरमा बना कर खिलाऊंगी,

रवि की मां उर्मिला ने कहा कि जब उनका बेटा गोल्ड मेडल लेकर आएगा तो उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रवि को चूरमा और खीर बहुत पसंद है, वह घर आने पर उसे चूरमा और खीर बनाकर खिलाएंगी।

Boxer Ravi Kumar Dahiya : रवि दहिया की शानदार जीत पर नाचने लगा गांव, जश्न में डूबा पूरा गांव, देखिए तस्वीरें

वहीं उसकी मौसी रिंकी और चाची ने कहा कि जब उसने सेमीफाइनल मैच में तो एक बार ऐसा लग रहा था कि वह हार जाएगा, जिसके चलते हमारी आंखों से आंसू निकल गए थे, परंतु उसने आखिर तक हार नहीं मानी और अपनी जीत सुनिश्चित की।

रवि के परिवार को उम्मीद है कि हमारा बेटा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगा

दहिया के पापा राकेश और चाचा अनिल ने कहा कि अब उनको उम्मीद है कि हमारा बेटा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वह हार रहा है, लेकिन उसने अपने चिर परिचित अंदाज में अपने विरोधी को हराते हुए मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया। परंतु उसने आखिर तक हार नहीं मानी और अपनी जीत सुनिश्चित की।

Boxer Ravi Kumar Dahiya : रवि दहिया की शानदार जीत पर नाचने लगा गांव, जश्न में डूबा पूरा गांव, देखिए तस्वीरें

कांस्य पदक के लिए खेलेंगे दीपक पूनिया (Boxer Ravi Kumar Dahiya)

वहीं दूसरी तरफ दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारने के बाद अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अमेरिका के 2018 विश्व चैम्पियन डेविड मॉरिस टेलर से एकतरफा मुकाबले में हार गए। टेलर की तकनीकी दक्षता का पूनिया के पास कोई जवाब नहीं था। जवाबी हमले पर वह एक ही मूव बना सके, लेकिन टेलर ने उन्हें अंक नहीं लेने दिया।

WhatsApp Group Join Now