Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, केंद्र की तर्ज पर बढ़ा महंगाई भत्ता

Newz Fast, Chandigarh Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) – हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते की दर को...
 | 
Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, केंद्र की तर्ज पर बढ़ा महंगाई भत्ता

Newz Fast, Chandigarh

Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) – हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते की दर को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने की घोषणा की है। पहली जुलाई से बढ़े डीए का लाभ मिलेगा।

Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, केंद्र की तर्ज पर बढ़ा महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 11 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के 2.85 लाख कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनरों को लाभ होगा।

वहीं, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुभाष लांबा ने इसे नाकाफी बताते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में प्रदेश सरकार ने जनवरी 2020 से जून तक कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता (डीए) की तीन किस्तें नहीं दी हैं। इससे दोनों वर्गों को 3500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, केंद्र की तर्ज पर बढ़ा महंगाई भत्ता

सुभाष लांबा ने कहा कि यही नहीं, ब्लाक वर्ष 2016-19 की एलटीसी (यात्रा भत्ता) भी अभी तक नहीं मिल पाया है। लांबा ने कहा कि 18 महीने का डीए नहीं मिलने से सभी कर्मचारियों को छह से आठ हजार रुपये और पेंशनर्स को तीन से चार हजार रुपये महीने का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विगत 30 जून को रिटायर हुए हजारों कर्मियों को ढाई से तीन लाख रुपये (लीव इनकैशमेंट व ग्रेच्युटी) में नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से डीए की बकाया राशि जारी करे।

इलेक्ट्रिक बस और पोलीफिल्म बनाने की फैक्ट्रियों को हरी झंडी

वहीं, हरियाणा में जेबीएम कंपनी पलवल में करीब 80 एकड़ में इलेक्ट्रिक बसों की असेंबली यूनिट स्थापित करेगी। इसके अलावा करीब 625 करोड़ रुपये से लगने वाले पॉलीफिल्म्स बनाने के एक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है।

Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA) : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, केंद्र की तर्ज पर बढ़ा महंगाई भत्ता

इन दोनों बड़े उद्योगों को प्रदेश सरकार द्वारा दस साल तक विभिन्न रियायतें दी जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 75 फीसद रोजगार हरियाणा के युवाओं को देने वाले उद्योगों को हर कर्मचारी के नाम पर 48 हजार रुपये सालाना प्रदेश सरकार देगी। एनरिच एग्रो कंपनी का प्रोक्योरमेंट का कार्यकाल खत्म हो रहा था, जिसे सरकार ने एक साल और बढ़ाया है। (Haryana Government Employees Pensioners Allowance (DA))

WhatsApp Group Join Now