Bahadurgarh Today News : राजस्थान से दिल्ली में ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बहादुरगढ़ में पकड़ी, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Newzfast, Bahadurgarh Bahadurgarh Today News राजस्थान से दिल्ली ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बहादुरगढ़ में पकड़ी गई है। यहां की सीआइए-द्वितीय की टीम ने इस तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। वे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए काम करते थे और कंपनी...
 | 
Bahadurgarh Today News : राजस्थान से दिल्ली में ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बहादुरगढ़ में पकड़ी, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Newzfast, Bahadurgarh

Bahadurgarh Today News

राजस्थान से दिल्ली ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बहादुरगढ़ में पकड़ी गई है। यहां की सीआइए-द्वितीय की टीम ने इस तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। वे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए काम करते थे और कंपनी की ही गाड़ियों में छिपाकर 101 किलोग्राम से ज्यादा यह डोडा चूरापोस्त लेकर जा रहे थे। पुलिस अभी इस मामले की गहराई तक जाने में जुटी है। पता चला है कि यह गिरोह नशे की इतनी ही बड़ी खेप कई बार दिल्ली पहुंचा चुका था। Bahadurgarh Today News

बादली क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि सीआइए द्वितीय के प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एएसआइ अमित कुमार की टीम जिसमें मुख्य सिपाही विनोद कुमार, रवींद्र सिंह, नीरज, सिपाही सोनू व चालक सिपाही रोहित शामिल थे, थाना सदर क्षेत्र में तैनात थी। Bahadurgarh Today News

गुप्त सूचना मिली कि नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य भारी मात्रा में डोडा चूरापोस्त लिए हुए है और दो कंटेनरों में राजस्थान से चलकर झज्जर के बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली की तरफ जाएंगे। इस पर टीम ने नूना माजरा के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर में दोनों कंटेनर वहां पहुंचे। शक आधार पर रुकवाया गया। Bahadurgarh Today News

Bahadurgarh Today News : राजस्थान से दिल्ली में ले जाई जा रही नशे की बड़ी खेप बहादुरगढ़ में पकड़ी, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

दोनों गाड़ियों में सवार तीन व्यक्तियों को काबू किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गाड़ियों की तलाशी ली गई। दोनों गाड़ियों में रखें सात कट्टों में डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ। वजन किया गया तो 101 किलो 370 ग्राम पाया गया। Bahadurgarh Today News

आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी के छोटी पाटिया बजरडोहा निवासी नसरुद्दीन, उप्र के ही बिजनौर के फतेहपुर के हरजीत सिंह तथा पंजाब के अमृतसर के गुरमेज सिंह के तौर पर की गई। उनके खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। Bahadurgarh Today News

कंपनी की भूमिका की चल रही जांच

एएसपी बताया कि तीनों आरोपित राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से डोडा चूरा पोस्त लेकर चले थे। जो दिल्ली के एरिया में सप्लाई होनी थी। पता चला है कि ये दिल्ली के पंजाबी बाग में एक शख्स काे यह माल बेचते थे। तस्करों से बरामद की डोडा चूरा पोस्त की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। उन्हाेंने बताया कि तीनों आरोपित ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए काम करते थे। Bahadurgarh Today News

वे कंपनी की गाड़ियों में दूसरा माल लेकर चलते और उसी में नशे का नेटवर्क चला रहे थे। मादक पदार्थ का कुछ हिस्सा वे झज्जर जिले और आसपास के एरिया में भी खपाते थे। हर बार दिल्ली जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करते थे, ताकि पकड़ में न आए। एएसपी ने बताया कि आरोपितों को रिमांड पर लेकर संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। Bahadurgarh Today News

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चल रही मुहिम

एएसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल के आदेशों की पालना करते हुए तथा रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत झज्जर के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। Bahadurgarh Today News

WhatsApp Group Join Now