सस्ती Alto से भी ज्यादा माइलेज ज्यादा माइलेज देती है ये कार, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप

कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में नेक्सट जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया था, जो सीएनजी वेरिएंट में ऑल्टो (सीएनजी) से भी ज्यादा माइलेज देती है।
 | 
maruti cellerio

Newz Fast, New Delhi मारुति सुजिकी ऑल्टो बहुत कम कीम वाली कार है।  जितनी कम कीमत इस कार की है उतनी है ज्यादा माइलेज भी देती है। अगर हम आपको बताएं कि कोई कार इससे भी ज्यादा अच्छा माइलेज दे सकती है।

हालांकि जो कार सुजुकी ऑल्टो से भी ज्यादा माइलेज देती है तो वो है मारुति सुजुकी। जबरदस्त माइलेज वाली कार का नाम मारुति सुजुकी सेलेरियो है।

कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में नेक्सट जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया था, जो सीएनजी वेरिएंट में ऑल्टो (सीएनजी) से भी ज्यादा माइलेज देती है।

मारुति सेलेरियो के वेरिएंट और कीमत

मारुति सुजुकी सेलेरियो के बाजार में 8 वेरिएंट आते हैं। इसकी कीमत लगभग 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है।

  इसका बेस वेरिएंट LXI 1L ISS 5MT है, जिसकी कीमत 525000 रुपये रुपये हैं और इसका टॉप वेरिएंट ZXI+ 1L ISS AGS है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। इसके VXI CNG 1L 5MT वेरिएंट की कीमत 6।69 लाख रुपये हैं।

मारुति सेलेरियो का माइलेज

मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल का माइलेज 26.68 km का है। वहीं, इसके CNG वेंरिएंट (VXI CNG 1L 5MT) का माइलेज 35.60 km/kg है जबकि मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो एस-सीएनजी का औसत माइलेज 31.59 किमी/किलोग्राम का है। यानी, मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी वेरिएंट का माइलेज ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान
मारुति सेलेरियो का इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

नई मारुति सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1।0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, जो 66 hp पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

WhatsApp Group Join Now