PNB ने चेक Return फीस, Loan पर ब्याज, Locker Rate सहित किया ये बदलाव, जानिए नए Rules

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक अपने नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने मल्टी-सिटी चेक बुक, एक साल में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या, लॉकर रेंट चार्जेज और सर्विस चार्जे सहित कई बदलाव किए जा रहे हैं।
 | 
pnb

Newz Fast,New Delhi  भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी commercial बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। अगर आपका account भी PNB है तो आप के लिए यह बहुत जरूरी खबर है। बैंक ने मल्टी-सिटी चेक बुक, एक साल में फ्री Tranctations  की संख्या, लॉकर रेंट चार्जेज, सेविंग्स अकाउंट में मंथली फ्री ट्रांजैक्शन से लेकर कई बदलाव किए है।

पंजाब नेशनल बैंक नॉन-क्रेडिट संबंधित सर्विस चार्जेज में भी बदलाव करने जा रहा है। इसके साथ ही बैंक ने फ्री चेक लीफ की संख्या को भी घटा दिया है। नए नियमों से बैंक के ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा। आइए जानते हैं बैंक ने नए नियमों में क्या क्या बदवाल किया है।

 Check Return Charges 
पंजाब नेशनल बैंक चेक रिटर्न चार्ज में बदलाव किया है। बैंक 10 लाख रुपए के आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए एक नया स्लैब तैयार किया है। 10 लाख रुपए का आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए 500 प्रति इंस्ट्रूमेंट का भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले एक लाख रुपए से ऊपर के प्रति इंस्ट्रूमेंट के लिए 250 रुपए लगते थे।

 Accountatio cheaque  Returning 
बैंक ने आउटस्टेशन चेक रिटर्निंग के नियम भी बदले है। अब एक लाख रुपए तक का चार्ज 150 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट देना होगा। इसके अलावा एक लाख से 10 लाख तक ये 250 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट लगेगा।
इसी तरह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। होम लोन के साथ दूसरे रिटेल लोन पर 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी ब्याज दर बढ़ा दिया है।

 Locker Rent Fine 
पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर रेंट जुर्माने की राशि में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, एक साल तक की देरी, सालाना किराए का 25 प्रतिशत जुर्माना वसूलेगा। इसके अलावा एक साल से 3 साल तक की देरी सालाना किराए का 50 फीसदी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। वहीं 3 साल से ज्यादा देरी होने पर बैंक लॉकर तोड़ देगा।

Free cheaque  की घटी संख्या Free cheaque 
पीएनबी ने फ्री चेक लीफ की संख्या को भी कम कर दिया है। इससे पहले सेविंग्स अकाउंटहोल्डरों को एक फाइनेंशियिल ईयर में 25 लीफ वाली चेकबुक दी जाती थी। नए नियमों के अनुसार अब 29 मई से 20 लीफ वाली चेक बुक फ्री मिला करेगी।

WhatsApp Group Join Now