Fastag रिचार्ज करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

यदि आप भी टोल प्लाजा पर फास्टैग का प्रयोग करते हैं तो इन बातों का ख्याल रखें। जानने के लिए पढ़े..

 | 
fastag

Newz Fast, New Delhi: पहले देश में टोल प्लाजा पर कैश सिस्टम ही लागू था इस कारण प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन लगती थी। इससे छुटकारा के लिए केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम यानी फास्टैग को लागू किया था। इससे लोग अपने वाहन का प्लाजा पर आसानी लोग टोल देकर सफर कर सकते हैं। इसकी खूबी यह है कि इसे यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट ऐप जैसे भीम एप, पेटीएम, गूगल पे आदि द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकिए इस दौरान यदि आपने कुछ गलतियां कर दी तो आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

इन जरूरी बातों को रखें ध्यान में 
फास्ट टैग को अगर आप पेटीएमए गूगल पे, फोन पे या अन्य तरह के पेमेंट ऐप से रिचार्ज करते हैं तो गाड़ी के नंबर पर खास ध्यान रखें। दरअसल, ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज के लिए यूजर को गाड़ी का नंबर दर्ज करना होता है। अगर इस दौरान गलती से आप गलत गाड़ी का नंबर एंटर कर देंगे तो आपका नुकसान हो सकता है। गलती से गाड़ी का गलत नंबर दर्ज करने पर आपके खाते से पैसे कट हो जाएंगे और फिर रिचार्ज भी नहीं हो पाएगा।

बैंक खाता लिंक करें 
फास्टैग को रिचार्ज करने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि आपका फास्टैग बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। ऐसे में आपको बार.बार अपने खाते की जानकारी दर्ज नहीं करनी होगी। इसलिए रिचार्ज से पहले जरूर किसी बैंक खाते को दर्ज कर लें। ऐसे में आपको रिचार्ज करने की भी जरूरत नहीं होगी और जब टोल प्लाजा से जाएंगे तो खुद फास्ट टैग से टोल कट जाएगा।

गाड़ी बेचने से पहले फास्टैग करें डीएक्टिवेट
फास्ट टैग को गाड़ी नंबर से लिंक किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी को सेल करते हैं तो पहले उसका फास्टैग डीएक्टिवेट कर लें। वरना टोल प्लाजा से गुजरने पर आपके फास्ट टैग से पैसे कट हो जाएंगे जो बैंक खाते से लिंक होगा।

ज्यादा राशि कटने पर हेल्पलाइन से करें संपर्क
अगर टोल प्लाजा से गुजरते समय आपके खाते से ज्यादा पैसे कट हो रहे हैं तो ऐसे में आपको हेल्पलाइन नंबर से संपंर्क करना चाहिए। एक्स्ट्रा पैसे कट होने पर छभ्।प् के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे आपकी फास्ट टैग से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now