New Mahindra Scorpio 2022 की डीलरशिप बुकिंग शुरू, नई खूबियों के साथ इस तारीख को होगी लांच; जान लीजिए कीमत

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो अगले महीने हो सकती है अनवील, लुक और फीचर्स के मामले में मौजूदा मॉडल से बेहतर
 | 
scorpio

News Fast, New Delhi Next Gen Mahindra Scorpio: महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई एसयूवी नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस है।

नई स्कॉर्पियो की डीलरशिप लेवल पर अनाधिकारिक बुकिंग शुरू होने की खबर आई है। आप भी जानें कि 2022 अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो कब लॉन्च होगी और इसमें क्या-क्या खूबियां दिखेंगी?

New Mahindra Scorpio Booking Starts: भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है और लोग इसकी पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं।

माना जा रहा है कि आगामी 20 जून को नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो अनवील की जाएगी और फिर आने वाले समय में इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा।

फिलहाल एक अच्छी खबर यह आ रही है कि कई महिंद्रा डीलरशिप पर नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है।

चलिए, आपको नई स्कॉर्पियो लॉन्च से पहले ही इस बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी के लुक और फीचर्स समेत सारी अहम जानकारियों से रूबरू कराते हैं।

पावरफुल इंजन से लैस

सबसे पहले आपको अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंजन और पावर के बारे में बताएं तो इसमें दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जिनमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस तक की पावर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

वहीं, 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन 185 पीएस तक की पावर और 450 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों इंजन ऑप्शन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।

नई स्कॉर्पियो के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में रियर व्हील ड्राइव मोड और टॉप वेरिएंट्स में 4 व्हील ड्राइव मोड देखने को मिल सकते हैं। पावर और टॉप स्पीड के मामले में नई स्कॉर्पियो बेहद जबरदस्त होगी।

ढेर सारे नए फीचर्स और खास लुक

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक और फीचर्स की बात करें तो मौजूदा मॉडल की अपेक्षा अपडेटेड स्कॉर्पियो में बिल्कुल नया लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा।

नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो में नया लोगो, नई पावरफुल ग्रिल्स, बेहतरीन बॉनट और हेडलाइट्स के साथ ही बड़ा टेलगेट समेत तमाम एक्सटीरियर लुक शानदार हैं।

वहीं, इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें नए डैशबोर्ड के साथ ही बड़ा सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत कई नए सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

नई स्कॉर्पियो की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now