कार में Petrol भरवाना पड़ रहा है बहुत महंगा? इन आसान Tips से बढाएं माइलेज

ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप महीने भर में काफी सारा पेट्रोल बचा सकते हैं और इससे आपके बजट में छोटा ही सही, लेकिन सुधार जरूर आएगा। फॉलो करें ये आसान पैंतरे।

 | 
petrol iin just one rupee

Newz Fast, New Delhi बढ़ती डीजल-पेट्रोल के दाम ने आम आदमी की हालत खराब कर दी है। महीने भर में कार चलाने पर अब लोगों की जेब पर बड़ा असर होने लगा है और ड्राइवर अब ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों से तंग आ गए हैं।

ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप महीने भर में काफी सारा पेट्रोल बचा सकते हैं और इससे आपके बजट में छोटा ही सही, लेकिन सुधार जरूर आएगा। फॉलो करें ये आसान पैंतरे।

कार पर ना लगाएं फालतू सामान

कार को एयरोडायनामिक्स के हिसाब से तैयार किया जाता है, लेकिन कुछ चीजें हवा के सटीक बहाव में बाधा बनती हैं जिससे कार पर हवा का दबाव बढ़ जाता है। इसका सीधा मतलब है कि कार का माइलेज गिर जाता है।

आपकी कार में अलग से लगे रूफ बार्स, बॉक्सेज और झंडे आपकी कार का के एयरोडायनामिक्स का प्रभाव कम कर देते हैं, ऐसे में बेहतर माइलेज के लिए कार में अलग से माइलेज गिराने वाला सामान ना लगाएं।

कम करें एसी का इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में हम सबको एयर कंडिशनर की जरूरत कम से कम कार के अंदर तो पड़ती ही है। ऐसे में हम अमूमन एसी को लगातार चालू करके रखते हैं। जितना संभव हो सके, कार का केबिन ठंडा हो जाने पर एसी को बंद कर दें। ये पैंतरा बहुत कारगर होता है और बड़ी संख्या में कार का फ्यूल बचाता है।

जितनी जरूरत हो उतना पेट्रोल डलवाएं

अगर आप हर बार पेट्रोल पंप पर जाकर कार का टैंक फुल कराते हैं तो अनजाने में आप कार पर गैर जरूरी भार लाद रहे होते हैं।

ऐसे में अगर आपको अपनी कार से बेहतर माइलेज चाहिए तो जितनी जरूरत हो उतना पेट्रोल कार में भरवाएं। इससे कार पर सिर्फ जरूरत का भार होगा और माइलेज के मामले में आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now