आ गई ये खास इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलती है 1 हजार किलोमीटर

चीन की कंपनी की कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसने एक ऐसी बैटरी बनाई है, जिसकी मदद से कार 1 हजार किलोमीटर का सफर तय करती है।

 | 
car

Newz Fast, New Delhi दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। भारत की ही बात करें तो दोपहिया से लेकर बसों तक सड़क पर उतर चुकी हैं। दुनिया की कई कंपनियां कार बना रही हैं।

चीन की ऑटो कंपनियां दूसरों से आगे निकलने की कोशिश में हैं। इसके लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए खास बैटरी तैयार की गई है।

चीनी कंपनी कंटेम्पररी एम्पेरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड (CATL) ने इस हाई रेंज की बैटरी को बनाने का दावा किया है। उसकी हाई रेंज की बैटरी को Full Charge करने के बाद कार को 1000 KM (620 मील) तक से भी अधिक दूरी तक चलाया जा सकता है।

यह दावा उक्त कंपनी की ओर से किया गया है। इस बैटरी की मदद से सिंगल चार्ज में दिल्ली से पटना तक का सफर किया जा सकता है।

कंपनी ने इस बैटरी का नाम Qilin रखा है और इसका प्रोडक्शन अगले साल से शुरू होगा। कंपनी के मुताबिक इस बैटरी के सेल मौजूदा बैटरी की तुलना में जल्दी चार्ज होते हैं।

इस बैटरी के सामने आने के तुरंत बाद CATL के शेयर तेजी से ऊपर की तरफ भागे और 5.9 फीसदी की छलांग लगाई है। कंपनी ने बताया कि Qilin बैटरी की एनर्जी का घनत्व 255 वाट-घंटे प्रति किलोग्राम तक है।

CATL इलेक्ट्रिक-कार बैटरी बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में जानी जाती है। कंपनी ने दावा किया है कि Qilin बैटरी सुरक्षित और अधिक टिकाऊ है।

कच्चे माल की कमी के चलते कंपनी को इस तिमाही नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन इस बैटरी की खबर ने कंपनी को शेयर को फिर से चमका दिया है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार CTP 3.0 बैटरी में इंटरनल क्रॉसबीम, लिक्विड-कूलिंग प्लेट और थर्मल पैड को इंटीग्रेटेड किया गया है। इसके लिए मल्टीफंक्शनल इलास्टिक इंटरलेयर की मदद ली गई है। इंटरलेयर के अंदर बिल्ट-इन माइक्रोन ब्रिज भी मौदूज हैं।

इसकी वजह से सेल के भीतर होने वाले बदलाव एडजस्ट हो जाते हैं और बैटरी की लाइफ सर्किल बेहतर बनी रहती है। भीतर एनर्जी यूनिट को मल्टीफंक्शनल फ्लैगजिबलइंटरलेयर से बनाया गया है। इस वजह से बैटरी की वाइब्रेशन रेजिस्टेंस पावर बढ़ती और इसकी रेंज हाई हो जाते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों लगातार एक से बढ़कर एक हाई रेंज की कार बाजार में उतारने की कोशिश में जुटी हैं। ऐसे में यह बैटरी आने वाले समय इस सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है और जो देश पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन पर निर्भर हैं।

उनके लिए यह बैटरी बेहद ही अहम साबित हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now