Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

Newz Fast, Rajsthan Asha Kandara RAS Story : अगर आपमें मेहनत करने का जुनुन है तो आप किसी भी रास्ते और सफलता को पा सकते हैं। ऐसी ही कहानी है आशा (Asha Kandara RAS) की, जो राजस्थान के जिले जोधपुर की कभी सड़कों पर झाड़ू निकालती थी। निगम कर्मचारी के...
 | 
Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

Newz Fast, Rajsthan

Asha Kandara RAS Story : अगर आपमें मेहनत करने का जुनुन है तो आप किसी भी रास्ते और सफलता को पा सकते हैं।

ऐसी ही कहानी है आशा (Asha Kandara RAS) की, जो राजस्थान के जिले जोधपुर की कभी सड़कों पर झाड़ू निकालती थी। निगम कर्मचारी के रूप में काम करने वाली आशा कंडारा का चयन आरएएस 2018 में हुआ है।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

मिली जानकारी के अनुसार 8 साल पहले पति से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिस पर वह अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। अलग रहते हुए आशा (Asha Kandara RAS) ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

जिसके बाद कुछ करने का जुनुन और हौसला बरकरार रखा और आरएएस की तैयारी शुरू कर दी। आपको बता दें कि परीक्षा के 12 दिन बाद ही आशा की नियुक्ति निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर हो गई थी।

इस दौरान आशा ने दो साल तक परिणाम का इंतजार किया और सड़कों पर झाड़ू लगाती रही। लेकिन वह अपनी हिम्मत नहीं हारी।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

मेहनत और लग्न का मिला फल

आरएएस में चयन होने के बाद आशा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी, वहीं इंतजार भी बहुत था। लेकिन अब वह बहुत खुश हैं। आशा कंडारा ने बताया कि परीक्षा के बाद से ही उसे पता था कि उसका चयन जरूर होगा।

शादी के पांच साल बाद पति से हुई थीं अलग

आशा (Asha Kandara RAS) का अपने जीवन को लेकर कहना है कि उनकी शादी 1997 में हुई थी। लेकिन पांच साल बाद पति ने उसे छोड़ दिया।

जिसके बाद अलग होकर उन्होंने ठान लिया था कि दुनिया को कुछ कर दिखाना है। एकाउंटेट सेवा से रिटायर्ड पिता राजेंद्र कंडारा की पुत्री आशा (Asha Kandara RAS) ने कठिन परिस्थियों में मेहनत कर वर्ष 2016 में ग्रेजुएशन की ।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

किसी काम में नहीं की शर्म

आशा बतातीं हैं कि ग्रेजुएशन के बाद अपने पति से तलाक ले लिया। जिसके बाद उन्होंने निगम में निकली सफाई कर्मचारी की भर्ती परीक्षा 2018 को पास किया। जिसके साथ साथ वह आरएएस की तैयारी भी करने लगी थी।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

आरएएस की तैयारी में आशा (Asha Kandara RAS) ने दिन रात एक कर दी थी। जिसके बाद वह रात के समय ऑनलाइन कोचिंग भी लेती थी। (Asha Kandara RAS Story)

अगस्त में प्री की परीक्षा दी, अक्टूबर में परिणाम घोषित हुआ तो पास होते ही आरएएस मैन्स की तैयारी में जुट गई ।

Asha Kandara RAS

उसनें 26 जून 2019 को परीक्षा दी, इसके 12 दिन बाद ही सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति का पत्र आया। उसने ज्वाइंनिग दी ।

Asha Kandara RAS Story : सड़कों पर सफाई करने वाली Asha Kandara बनीं RAS, जानिये अर्श से फर्श तक की कहानी

उसे पावटा की मुख्य सड़क पर सफाई के लिए बनाई सफाई गैंग में लगाया, परंतु मुख्य सड़क पर झाड़ू लगाने में भी नहीं हिचकिचाई।

ये भी पढ़ें- Fake Teacher Recruitment : फर्जी दस्तावेज लेकर भर्ती कर दिए अध्यापक, एसटीएफ ने पांच को किया गिरफ्तार

जब मंगलवार को आरएएस में चयन हुआ तो उसे इतनी खुशी हुई, मानो उसका सपना साकार हो गया । और उसनें यह जंग जीत कर दिखा दिया की कोई काम मुश्किल नहीं होता ।

WhatsApp Group Join Now