Haryana CM Temple : हरियाणा के मुख्यमंत्री का इस जिले में बना मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा

Newz Fast, Narnaul Haryana CM Temple : नगर परिषद की सीमा में खालड़ा पहाड़ी के पास सीएम मनोहरलाल का मंदिर बना दिया गया है। एक चबूतरा तैयार कर वहां सीएम मनोहरलाल की फोटो लगा दी है। सुबह-शाम वहां दीपक जलाकर लोग पूजा पाठ करने लगे है। यह वह लोग है...
 

Newz Fast, Narnaul

Haryana CM Temple : नगर परिषद की सीमा में खालड़ा पहाड़ी के पास सीएम मनोहरलाल का मंदिर बना दिया गया है। एक चबूतरा तैयार कर वहां सीएम मनोहरलाल की फोटो लगा दी है। सुबह-शाम वहां दीपक जलाकर लोग पूजा पाठ करने लगे है।

यह वह लोग है जिनका नगर परिषद की सरकारी जमीन होने का हवाला देकर वहां बने मकान तोड़ दिए थे। वहीं पर मकान बनाने की जिद के कारण मंदिर स्थापित किया गया है।

इस संबंध में भाजपा से जुड़े पार्षद रहे प्रमोद तरेड़िया ने बताया कि नगर परिषद ने इस गरीब लोगों के आशियानों को 13 जून को जेसीबी मशीन के सहारे से तोड़ दिया था। यह मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

उन्होंने इन लोगों के सहयोग से सीएम मनोहरलाल का यहां मंदिर बनाया है। अभी मंदिर में सीएम मनोहरलाल की फोटो लगाई है, जल्द ही यहां भव्य मंदिर की स्थापित की जाएगी। (Haryana CM Temple)

Trains Starts in Haryana : हरियाणा में इन दो स्टेशनों के बीच नई रेल परियोजना की होगी शुरूआत, मिली मंजूरी

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के ईओ अभयसिंह यादव ने कहा है कि नगर परिषद की जमीन पर बिना परमिशन यह गतिविधि हुई है। ऐसे अतिक्रमण को हटाया जाएगा।