Haryana Police Constable Exam Cancel 2021 : हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई रद्द

Newz Fast, Chandigarh Haryana Police Constable Exam Cancel 2021 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें 7 और 8 अगस्त की परीक्षा को रद्द किया गया है। आगे की तारीखें जल्द ही घोषित...
 

 Newz Fast, Chandigarh

Haryana Police Constable Exam Cancel 2021

 हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें 7 और 8 अगस्त की परीक्षा को रद्द किया गया है। आगे की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी। (HSSC Haryana Police Constable Exam Cancel 2021)

HSSC Haryana Police Constable Exam 2021- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तऱफ से पुलिस भर्ती की परीक्षा में आज कैथल में तीन पेपर सॉल्वर पकड़े गए हैं। पुरुष कांस्टेबल भर्ती के लिए आज अलग अलग जिलों में दो चरणों में परीक्षा हो रही है।

जानकारी के मुताबिक कैथल में सीआईए वन पुलिस की टीम ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान पेपर को साल्व करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। तीनों ही युवक माता गेट के पास एक गाड़ी में बैठकर मोबाइल के जरिये पेपर करवाने की तैयारी कर रहे थे। ((HSSC Haryana Police Constable Exam Cancel 2021))

पुलिस की टीम ने इऩ तीनों युवकों के पास से एक आंसर की भी बरामद की है। तीनों युवकों के अलावा एक बड़ा गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके लिए पुलिस की टीमें जांच कर रही है।

पकड़े गए युवकों में जींद जिला के गांव थुआ निवासी एक युवक और दो युवक उचाना क्षेत्र के किसी गांव के बताए जा रहे हैं। गिरोह में हिसार जिले के युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं, पूरे मामले को लेकर सीआइए वन पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। (HSSC Haryana Police Constable Exam Cancel 2021)

मामला संज्ञान में आने बाद एसपी लोकेंद्र सिंह भी सीआए वन पुलिस थाना पहुंच और मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। एसपी करीब डेढ़ घंटे तक सीआइए वन पुलिस थाना में रहे।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन पेपर साल्वर को लेकर अभी पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। गिरोह में शामिल अन्य युवकों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी है।

आरोपियों के बारे में जानने के लिए ये देखें- https://newzfast.com/haryana-constable-paper-leak-the-written-examination/

इस मामले में काबू किए गए युवकों के कुछ जानकार भी पुलिस थाना के बाहर चक्कर लगाते दिखाई दिए। जब मामले को लेकर उनसे जानने का प्रयास किया, तो वह भी जानकारी देने से बचते दिखाई दिए।

क्या शाम 5 बजे के कोंस्टेबल “पेपर” व “आन्सर की” सुरक्षित हैं या फिर “पेपर माफिया” के हाथ लग गए हैं?

क्या प्रदेश में “खर्ची और पर्ची” का राज चलेगा और युवाओं का भविष्य लूटेगा?

क्यों खट्टर सरकार सामने आ सारी बात का खुलासा नही करती?