Haryana Police Commando  Schedule : हरियाणा में कांस्टेबल कमांडो विंग भर्ती के लिए शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखिये

Newz Fast, Chandigarh Haryana Police Commando Schedule : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस में कॉन्स्टेबल कमांडो विंग की भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। भर्ती के तहत पहले फिजिकल टेस्ट होगा और उसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। आयोग ने कमांडो के अलावा सब इंस्पेक्टर, जनरल कॉन्स्टेबल की...
 

Newz Fast, Chandigarh

Haryana Police Commando  Schedule : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस में कॉन्स्टेबल कमांडो विंग की भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है।

भर्ती के तहत पहले फिजिकल टेस्ट होगा और उसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। आयोग ने कमांडो के अलावा सब इंस्पेक्टर, जनरल कॉन्स्टेबल की भर्तियों के फिजिकल टेस्ट लेने का समय और स्थान भी घोषित कर दिया है।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ने बताया कि 13 अगस्त से कमांडो भर्ती का फिजिकल टेस्ट परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में लिया जाएगा।

फिजिकल पास करने वालों को लिखित परीक्षा में शामिल करेंगे। सब इंस्पेक्टर और जरनल डयूटी कॉन्स्टेबल की भर्ती के तहत पहले लिखित परीक्षा लेंगे। इसके बाद फिजिकल होगा।

भर्ती संख्या 2/2021 के तहत पुरुष कॉन्स्टेबल कमांडो विंग के लिए 520 पद की भर्ती होनी है। 14 जून से 29 जून तक आवेदन मांगे गए थे और प्रदेशभर के 70188 युवाओं ने आवेदन किया था।

ये है शेड्यूल

– 13 अगस्त से 10 सितंबर तक पीएमटी, पीएसटी-1 व पीएसटी-2 लिया जाएगा।

– 13 सितंबर से 26 सितंबर तक पीएसटी-3 लिया जाएगा।

– पीएमटी में पात्र के प्रवेश पर डाक्यूमेंट जांच के बाद टोकन दिया जाएगा। लंबाई, चेस्ट का माप होगा। लंबाई के अलग-अलग अंक मिलेंगे। – पीएसटी-1 के तहत हाई जम्प लिया जाएगा, जो 137 सेंटीमीटर से ज्यादा होगी। इसके लिए तीन मौके मिलेंगे। 10 अंक तय किए हैं।

– पीएसटी-2 के तहत चिनअप करवाया जाएगा। पात्र को कम से कम आठ करने जरूरी हैं।

– पीएसटी-3 के तहत दो किलोमीटर की दौड़ लगवाई जाएगी, जिसको साढ़े सात मिनट में पूरा करना होगा।

पुरुष कॉन्स्टेबल ​​​कमांडो विंग भर्ती तीन चरणों में होगी पूरी

  1. विभाग के सेवा नियमों के अनुसार, उम्मीदवार पहले पीएमटी के लिए उपस्थित होगा। जो उम्मीदवार पीएमटी परीक्षा पास करेगा, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को पीएसटी (हाईजम्प) के लिए और हाईजम्प को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को पीएसटी (चिनअप) के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
  2. योग्य उम्मीदवारों की परिणाम सूची कमीशन की वेबसाइट पर शेड्यूल के अंतिम दिन डिस्पले की जाएगी। इसके बाद केवल योग्य उम्मीदवारों को पीएसटी (रनिंग) के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। पीएसटी (रनिंग) का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर पीएसटी (रनिंग) के अंतिम दिन डिस्पले किया जाएगा।
  3. केवल पीएसटी (रनिंग) क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। (Haryana Police Commando  Schedule)

ये भी पढ़ें- SBI Apprentice Recruitment 2021 : SBI में 6000 से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी, 26 जुलाई से पहले करें आवेदन