सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री में निकली भर्ती, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया 

 आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें. साथ ही जो भी उम्मीदवार CIP Ranchi में नौकरी (Govt Jobs) करना चाहते हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं.
 

Newz Fast,New Delhi सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (CIP), रांची ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, क्लर्क और वार्ड अटेंडेंट सहित कई पदों (CIP Ranchi Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (CIP

 Ranchi Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CIP Ranchi की आधिकारिक वेबसाइट cipranchi.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (CIP Ranchi Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cipranchi.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (CIP Ranchi Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी

 आधिकारिक नोटिफिकेशन (CIP Ranchi Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (CIP Ranchi Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 97 पदों को भरा जाएगा.

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 1 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितंबर

विज्ञापन
CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 97

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 01
लाइब्रेरी क्लर्क- 01
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क- 01
नीडल वुमेन- 01
वार्ड अटेंडेंट 93

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
लाइब्रेरी क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी होना चाहिए.
नीडल वुमेन- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही एम्ब्रायडरी और नीडल वर्क ट्रेड में ITI होना चाहिए.
वार्ड अटेंडेंट- मैट्रिकुलेशन के साथ वार्ड अस्पताल में काम करने का अनुभव होना चाहिए.

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- ओबीसी 33 वर्ष से अधिक नहीं
लाइब्रेरी क्लर्क – जनरल 18-27 वर्ष
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क – जनरल 18-27 वर्ष
नीडल वुमेन – अनुसूचित जाति 30 वर्ष
वार्ड अटेंडेंट 25 वर्ष – जनरल/ईडब्ल्यूएस
30 वर्ष – एससी / एसटी
28 वर्ष – ओबीसी

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस 1000/-
ओबीसी/एससी/एसटी/महिला 500/-

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए वेतन 

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट लेवल-6- (35400-112400)
लाइब्रेरी क्लर्क लेवल-2- (19900-63200)
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क लेवल -2- (19900-63200)
नीडल वुमेन लेवल-2- (19900-63200)
वार्ड अटेंडेंट लेवल-1- (18000-56900)

CIP Ranchi Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

फिजिकल और स्किल टेस्ट
लिखित परीक्षा परीक्षा / सीबीटी – 50 अंक (बहुविकल्पी)
साक्षात्कार ऑफ़लाइन