Mole on Face: चेहरे पर तिल-मस्से ने कर दिया परेशान, इस तरीके से पाएं मिनटों में छुटकारा

कई बार हम तिल या मस्से (Warts and Mole) हटाने कि लिए सर्जरी का सहारा नहीं लेना चाहते, ऐसे में नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप सिर्फ एक लहसुन का प्रयोग करते हुए इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

 

Newz Fast, New Delhi कई लोगों को जन्म से ही चेहरे पर तिल और मस्से होते हैं ऐसे में ये परेशानी का सबब बन जाती है।

आमतौर पर इसका कुछ खास नुकसान नहीं होता लेकिन कई बार ये चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। अगर आप फेस से तिल या मस्से हटाना चाहते हैं तो किचन में रखी एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तिल-मस्से हटाने के लिए करें लहसुन का इस्तेमाल

कई बार हम तिल या मस्से (Warts and Mole) हटाने कि लिए सर्जरी का सहारा नहीं लेना चाहते, ऐसे में नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में आप सिर्फ एक लहसुन का प्रयोग करते हुए इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

पहला तरीका

एक लहसुन (Garlic) की कलियां छिलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर इन टुकड़ों को तिल और मस्से पर रखकर बैंडएज (Bandage) लगा लें। अब हर बैंडएज को करीब 4 से 5 घंटे के लिए लगा रहने दें।

अब बैंडएज को रिमूव करें और एफेक्टेड एरिया को साफ पानी से धो लें। अगर एक दिन में ऐसा तीन बार करेंगे तो आपको मचनाहा रिजल्ट मिल जाएगा।

दूसरा तरीका

एक लहसुन (Garlic) की कुछ कलियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसमें सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) मिक्स करें।

अब इस मिक्चर को तिल और मस्से पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें। करीब आधे घंटे के बाद  साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इस विधि को दोहराते रहें।

तीसरा तरीका

लहसुन (Garlic) के 3 से 4 कलियां लें और इसे पीसकर इसमें कैस्टर ऑयल (Castor Oil) की कुछ बूंदें मिला लें। इससे जो पेस्ट तैयार हो उसे रातभर एफेक्टेड एरिया में लगा रहने दें और अगली सुबह साफ पानी से धो लें।