Rohtak Blast News : रोहतक में हुआ ब्लास्ट, सैर करने निकला व्यक्ति बुरी तरह से झुलसा

Newz Fast, Rohtak Rohtak Blast News : हरियाणा के रोहतक में सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होने का समाचार है। पानी के नल के पास रखी पॉलीथिन को छूने से ब्लास्ट हो गया। जिससे खरावड़ गांव का रहने वाला 55 वर्षीय राजकुमार गम्भीर रूप से...
 

Newz Fast, Rohtak

Rohtak Blast News : हरियाणा के रोहतक में सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होने का समाचार है। पानी के नल के पास रखी पॉलीथिन को छूने से ब्लास्ट हो गया।

जिससे खरावड़ गांव का रहने वाला 55 वर्षीय राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे खरावड़ गांव के पास आईएमटी क्षेत्र में उस समय हादसा हो गया जब खरावाड़ गांव का रहने वाला राजकुमार सैर के लिए निकला और उसने रास्ते में नल के पास रखी पॉलीथिन को जैसे ही उठाया उसमे ब्लास्ट गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

वहीं घटना की सूचना के बाद आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। पॉलीथिन में आखिर क्या रखा था, अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Rohtak Blast News)

Hisar DC Rate Jobs Salary : हरियाणा के हिसार में डीसी रेट की नौकरी का निर्धारित हुआ वेतन, देखिये किस नौकरी पर कितना मिलेगा ?

Bhiwani DC Rate Nurse Jobs : हरियाणा में डीसी रेट पर स्टाफ नर्सों के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

इससे उसका चेहरा व हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य ग्रामीण बाल-बाल बचे। तत्काल राजकुमार को पीजीआई ले जाया गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी।

संदिग्ध विस्फोट से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह  ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। बाहर से विस्फोट स्थल की जांच के लिए टीम बुलाई है। घायल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

1997 में भी शहर में हुए थे दो विस्फोट

इससे पहले शहर में 1997 में सिलसिलेवार ढंग से दो विस्फोट हुए थे। पहले पुरानी सब्जी मंडी में फड़ी पर विस्फोट हुआ। इसके बाद किला रोड पर रेहड़ी पर धमाके से दहशत फैल गई। जिला अदालत में अब भी यूपी निवासी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ केस चल रहा है। टुंडा गाजियाबाद की डासना जेल में न्यायिक हिरासत के चलते बंद है।