Gurmeet Ram Rahim Rakhi : सुनारिया जेल में राम रहीम के लिए पहुंची 25 हजार राखियां, जबकि रामपाल के लिए…

Newz Fast, Rohtak Gurmeet Ram Rahim Rakhi रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पिछले 19 दिन में 25 हजार से ज्यादा राखियां डाक से पहुंच चुकी हैं। अभी यह आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं। राम रहीम दुष्कर्म व हत्या मामले में उम्रकैद...
 

Newz Fast, Rohtak

Gurmeet Ram Rahim Rakhi

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पिछले 19 दिन में 25 हजार से ज्यादा राखियां डाक से पहुंच चुकी हैं। अभी यह आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं। राम रहीम दुष्कर्म व हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। Gurmeet Ram Rahim Rakhi

वहीं, हत्या मामले में हिसार की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे करौंथा आश्रम प्रमुख रामपाल के लिए 25 राखियां पहुंची हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे की संभावना को देखते हुए इस बार ज्यादातर बहनें डाक से ही राखियां भेज रही हैं। Gurmeet Ram Rahim Rakhi

हरियाणा की चीफ पाेस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने बताया कि 1 से 19 अगस्त तक डाक विभाग 2.95 लाख राखियां पहुंचा चुका है। जबकि, पिछले साल 2.78 लाख राखियां पहुंचाईं थीं।

इसी के चलते डाक विभाग ने राखी पहुंचाने के लिए अपनी सेवा काे बढ़ा दिया है, ताकि राखी वाले दिन तक बहनाें की राखी भाई तक पहुंच सकें। इस बार डाक विभाग की तरफ से पिछले साल की अपेक्षा 25% तक ट्रैफिक बढ़ा है। विदेशों में गुरुवार तक 4,125 राखी डाक विभाग की तरफ से पहुंचाई गई है। Gurmeet Ram Rahim Rakhi

रक्षाबंधन के दिन भी हाेगी स्पेशल डिलीवरी

राखी पहुंचाने के लिए रविवार काे भी स्पेशल डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है। हरियाणा में डाक विभाग के 850 डाकिया व 2,190 ग्रामीण डाक सेवक राखियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं। डाकिया राखी पहुंचाने के लिए करीब डेढ़ घंटा ज्यादा यानी शाम 6:30 बजे तक ड्यूटी दे रहे हैं। Gurmeet Ram Rahim Rakhi

मेल माेटर वैन सेवा दुरुस्त की, 40 हजार लिफाफे बेचे

डाक विभाग की तरफ से 10 ट्रेनाें के माध्यम से डाक भेजी जाती है, पर काेराेनाकाल में 4 ट्रेनें ही चल रही हैं। ऐसे में राखी काे पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने राेड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क सेवा काे दुरुस्त किया है। Gurmeet Ram Rahim Rakhi

जाे करनाल से रोहतक, दिल्ली-अम्बाला-पठानकोट, दिल्ली-अम्बाला-शिमला व दिल्ली-अम्बाला-जम्मू तक चल रही है। डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए खास लिफाफे रिलीज किए गए थे। अब तक 40 हजार लिफाफे सेल हाे चुके हैं। विभाग के पास अब लिफाफे अवेलेबल नहीं हैं।