Fatehabad Today News : फतेहाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में कार नहर में गिरी , बाहर निकल आया पति, बच्‍चे का शव मिला , पत्‍नी की तलाश

Newzfast, Fatehabad Fatehabad Today News चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर स्थित गांव सनियाना के पास स्थित भाखड़ा नहर में शनिवार रात्रि 11 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार नहर में जा गिरी। कार में एक दंपती व उसका 3 साल का बेटा भी शामिल था। बताया जा रहा है...
 

Newzfast, Fatehabad

Fatehabad Today News

चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर स्थित गांव सनियाना के पास स्थित भाखड़ा नहर में शनिवार रात्रि 11 बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार नहर में जा गिरी। कार में एक दंपती व उसका 3 साल का बेटा भी शामिल था। बताया जा रहा है कि कार के पीछे कैंटर भी आ रहा था जिसने रस्सा डालकर व्यक्ति को बाहर निकाल लिया।Fatehabad Today News

लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कैंटर चालक मौके पर नहीं मिला। रविवार सुबह 5 बजे के करीब गोताखोरों की टीम ने डूमा पुल से 3 वर्षीय मासूम के शव को बाहर निकाल लिया, जबकि महिला की तलाश अभी भी जारी है।Fatehabad Today News

वही बताया जा रहा है कि शनिवार को व्यक्ति का अपने ससुरालजनों से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। ऐसे में पुलिस दूसरे एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है। मनोज बेहोश है और वह भूना के अस्पताल में भर्ती है।Fatehabad Today News

जानकारी के अनुसार भूना निवासी मनोज कुमार शनिवार रात्रि साढ़े 10 बजे के करीब अपनी ससुराल नरवाना से कार में सवार होकर अपनी पत्नी 28 वर्षीय सुमन वह 3 वर्षीय बेटे के साथ वापस भूना की तरफ लौट रहा था। करीब रात 11 बजे उनकी कार सनियाना गांव में भाखड़ा नहर के निकट पहुंची तो अचानक कार नहर में जा गिरी।Fatehabad Today News

लेकिन कुछ समय के बाद ही व्यक्ति बाहर आ गया। मौके पर पहुंचे लोगों को मनोज ने बताया कि एक कैंटर चालक आया और रस्सा डालकर उसे बाहर निकाल दिया। मनोज की पत्नी सुमन व तीन वर्षीय बेटा पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने घटना से कुछ ही दूरी पर कंबाइन मशीन जेसीबी से रस्सी व अन्य औजार डालकर गाड़ी को भी बाहर निकाल लिया।Fatehabad Today News

लेकिन महिला व उसकी बेटे को बचाने में असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह अजायब सिंह, थाना भूना प्रभारी कपिल सिहाग पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंच गए।Fatehabad Today News

ग्रामीणों की सहायता से राहत कार्य में जुट गए उधर गोताखोरों की तीन टीमों ने खैरी हेड, बैजलपुर, गोरखपुर हेड, डूबा पुल व काजल हेड पर जाल लगाकर महिला व बच्चे की तलाश शुरू कर दी। गोताखोरों महेंद्र वाल्मीकि व सुंदर सोनी की टीम ने रविवार सुबह 5 बजे के करीब बच्चे के शव डूबा पुल से बाहर निकाल लिया, लेकिन महिला की तलाश अभी भी जारी है।Fatehabad Today News

एसपी का परिवार होने की फैली अफवाह, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

बताया गया है कि रात्रि 11 बजे के करीब एक व्यक्ति ने पुलिस सहायता लेने के लिए 112 नंबर पर संपर्क किया। कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना भूना पुलिस की गाड़ी नंबर 116 को दी गई।Fatehabad Today News

ईवीआर इंचार्ज एसआई रणधीर सिंह ने जैसे ही सूचना देने वाले से संपर्क किया तो उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि घटना में भूना निवासी एसपी का परिवार नहर में डूबा है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में अफरा तफरी मच गई और डीएसपी अजायब सिंह, थाना भूना प्रभारी कपिल सिहाग दलबल सहित मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। लेकिन जांच में एसपी का परिवार नहीं निकला।Fatehabad Today News