Murder in jhajjar : झज्‍जर में खेतों में मिला शव, सिर व चेहरे पर चोट के निशान, हत्‍या की आशंका

Newzfast, Jhajjar Murder in jhajjar झज्जर के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गुड्ढ़ा के पास के खेतों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ हैं। शव के सिर व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है। जिसे देखकर ऐसी संभावना प्रतीत होती है कि सिर वाले हिस्से पर...
 

Newzfast, Jhajjar

Murder in jhajjar

झज्‍जर के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गुड्ढ़ा के पास के खेतों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ हैं। शव के सिर व चेहरे पर चोट के निशान पाए गए है। जिसे देखकर ऐसी संभावना प्रतीत होती है कि सिर वाले हिस्से पर कुल्हाड़ी आदि से चोट मारकर हत्या की गई है। शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से खेतों में फेंका गया हो। Murder in jhajjar

मृतक के हाथ पर हिंदी में मनोज लिखा है और अंग्रेजी में एमएस लिखा है। पुलिस के स्तर पर हो रहे तमाम प्रयासों के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। आस-पास के गांवों में भी मृतक की शिनाख्त के लिए फोटो के साथ सूचना भेजी जा रही है। ताकि, किसी तरह से मृतक के बारे में कोई सूचना मिल सके। Murder in jhajjar

दुजाना थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह के मुताबिक गांव गुढ़ा के निवर्तमान सरपंच के स्तर पर मिली सूचना के बाद टीम ने मौका पर पहुंचकर पड़ताल की है। प्रारंभिक रूप से चोट के निशान देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुल्हाड़ी आदि तेजधार हथियार से चोट मारी गई है। शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं जांच के लिए एसपी राजेश दुग्‍गल भी पहुंचे हैं। Murder in jhajjar

ब्लाइंड हत्या के मामले में नहीं मिला कोई सुराग

गांव गुड्ढा के नजदीक पाए गए शव की हत्या के मामले में अभी तक किसी भी तरह का कोई कारण सामने नहीं आया है। मामला ब्लाइंड होने की वजह से पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणों को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही हैँ। ताकि, कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपितों तक पहुंचा जा सके। Murder in jhajjar