7 lakh robbed in jhajjar : थैला छीनने का विरोध किया तो कमर में चाकू मारकर किया घायल, 7 लाख से अधिक की नगदी लूटी

Newz Fast, Jhajjar 7 lakh robbed in jhajjar झज्जर में लूट का मामला सामने आया है। जहां चाकू दिखाकर 7 लाख रुपये लूट लिए गए। दुल्हेड़ा नहर के पास वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित दो बाइकों पर सवार होकर आए थे, चार युवक थे। जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया...
 

Newz Fast, Jhajjar

7 lakh robbed in jhajjar

झज्‍जर में लूट का मामला सामने आया है। जहां चाकू दिखाकर 7 लाख रुपये लूट लिए गए। दुल्हेड़ा नहर के पास वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित दो बाइकों पर सवार होकर आए थे, चार युवक थे। जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।

पीड़ित अमित पुत्र राजकुमार बक्करवारा बहादुरगढ़ से कैश क्लेक्ट करके गुरूग्राम में जमा करवाने जा रहा था। पीड़ित ने बहादुरगढ़ क्षेत्र से अलग-अलग कारोबारियों से लेकर 7 लाख रुपये लेकर जमा किए थे। पुलिस व सीआइए की टीम मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी बाबूलाल ने जानकारी दी और आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई। 7 lakh robbed in jhajjar

 

बता दें कि दुल्हेड़ा गांव से होकर गुजर रही एक नहर के पास के क्षेत्र में कैश उगाही के लिए आ रहे एक कंपनी के कर्मचारी से हथियारों के बल पर लूट की वारदात अंजाम दी गई है। चार आरोपित दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। जिन्होंने पिस्तौल दिखाकर पहले बक्करवारा निवासी अमित पुत्र राजकुमार की मोटरसाइकिल रुकवाईं। बाद में विरोध किए जाने की सूरत में आरोपितों ने अमित को कमर पर चाकू मारकर घायल कर दिया।7 lakh robbed in jhajjar

सात लाख रुपये से अधिक की नगदी लूटी गई है। जो कि अमित ने बहादुरगढ़ क्षेत्र की तीन कंपनियों से एकत्रित की थी। बहरहाल, घटना की सूचना पर पुलिस की विभिन्न टीम मौका पर पहुंचते हुए छानबीन कर रही हैं। पीड़ित का अस्पताल में उपचार करा दिया गया है। इधर, आरोपितों को जद में लेने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई हैं।7 lakh robbed in jhajjar

बताते हैं कि अमित गुरुग्राम की एक कंपनी के लिए काम करता है। जो कि कंपनी से मिली जाब के आधार पर मारुति कंपनी से जुड़े शोरुम के यहां से कैश उगाही के लिए आया था। पुलिस के मुताबिक अमित रुटिन में बहादुरगढ़ व झज्जर सहित आस-पास के स्थानों पर स्थित मारूति कंपनी के शो-रुम से कैश एकत्रित करवाने के बाद गुरुग्राम बैंक में जमा करवाता था।

वीरवार को उसने बहादुरगढ़ स्थित नेक्सा कंपनी से 6 लाख रुपये की नगदी प्राप्त की। जिसके बाद दो अलग-अलग कंपनियों के यहां से करीब 70-70 हजार रुपये प्राप्त किए। इस राशि को लेकर वह झज्जर के लिए निकला था। बीच रास्ते में दुल्हेड़ा के पास के क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया हैं।7 lakh robbed in jhajjar