MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कल से तेज बारिश होने के आसार, 14 जिलों में वज्रपात की आशंका
 

रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 
 
 

Newz Fast, New Delhi मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हो सकता है। कल से तेज बारिश होने के आसार हैं। इधर बारिश कम होते ही तापमान फिर बढ़ने लगा था। मौसम विभाग ने छह संभागों और आठ जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। 

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर एवं इंदौर संभागों के जिलों में  तथा सागर, रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

मेघनगर, गोहद में 5, पोरसा, चंदेरी में 3, घोड़ाडोंगरी, थांदला, पानसेमल, विदिशा, रौन, निवास, मझगंवा में 2, अमानगंज, छतरपुर, मेहदवानी, शामगढ़, ब्यावरा, सुसनेर, झिरन्या, खालवा, केसली, जैतपुर में 1 सेमी तक बारिश हुई है। 

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में  वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, इसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा धार, पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, छतरपुर एवं आगर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। 

मौसम  वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से गुजर रहा है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब के क्षेत्र अब कम दबाव के क्षेत्र में बदल रहा है।

जो दक्षिणी ओडिशा एवं उत्तरी आंध्र प्रदेश पर सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में अगले एक-दो दिन में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।