Ambala Today News : हरियाणा के अस्पताल में रिश्वतखोर सुपरवाइजर हुआ गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे पैसे

Newz Fast, Ambala Ambala Today News हरियाणा के अंबाला में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने नागरिक अस्पताल के सुपरवाइजर नरेंद्र को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी वन विभाग में नौकरी लगवाने के लिए 75 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। रेड के...
 | 
Ambala Today News : हरियाणा के अस्पताल में रिश्वतखोर सुपरवाइजर हुआ गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे पैसे

Newz Fast, Ambala

Ambala Today News

हरियाणा के अंबाला में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने नागरिक अस्पताल के सुपरवाइजर नरेंद्र को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी वन विभाग में नौकरी लगवाने के लिए 75 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था।

रेड के दौरान जांच टीम ने आरोपी के कब्जे से घूस की एवज में ली गई पूरी राशि जब्त कर ली है। भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने के बाद अब जांच टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। Ambala Today News

Ambala Today News : हरियाणा के अस्पताल में रिश्वतखोर सुपरवाइजर हुआ गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे पैसे

स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को गांव कंगवाल के रहने वाले गुरजीत सिंह ने उनके पास एक शिकायत देकर नागरिक अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर नरेंद्र पर नौकरी की एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया था।

गुरजीत ने बताया कि नरेंद्र ने उसे वन विभाग में नौकरी दिलवाने की एवज में 75 हजार रुपये की मांगे हैं। दस हजार रुपये उसे एडवांस दिए जाने हैं। शिकायत के बाद डीआईजी अशोक कुमार ने आरोपी नरेंद्र को रंगे हाथों काबू करने के लिए एक जांच टीम गठित की। Ambala Today News

इस टीम को नरेंद्र काबू करने की जिम्मेदारी दी गई थी। डीसी विक्रम सिंह की ओर से कार्रवाई के लिए बीडीपीओ नारायणगढ़ संजय टांक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। इसके बाद आरोपी को काबू करने की कार्रवाई की गई।

Ambala Today News : हरियाणा के अस्पताल में रिश्वतखोर सुपरवाइजर हुआ गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे पैसे

योजनाबद्ध तरीके से जांच टीम ने नरेंद्र को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए काबू कर लिया। मौके पर उसके हाथ धुलवाए गए। जिसके बाद नोटों पर लगा रंग लाल हो गया। Ambala Today News

डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि अगर नौकरी लगवाने या फिर कोई काम करवाने की एवज में कोई घूस मांगें तो उसकी शिकायत तुरंत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी जाए ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। फिलहाल लंबे समय बाद हुई इस रेड के कारण विभागीय कर्मियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है

WhatsApp Group Join Now