Weather Update: मौसम ने ली करवट, हरियाणा वालों पर और झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार, IMD ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा राज्य में मौसम 16 मई तक गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है परंतु 16 मई देर रात्रि से पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है
 | 
garmi

Newz Fast, New Delhi हरियाणा राज्य में लगातार दिन के तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है । मई महीने का सामान्य तापमान दिन का 40 से 42 डिग्री तथा रात्रि तापमान 21से 23 डिग्री होता है

जबकि पिछले तीन दिनों से दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है तथा इस दौरान रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म है । इस दौरान लगातार दिन में लू भी चली।

इतनी अधिक गर्मी पड़ने का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का ज्यादा प्रभावी न होना तथा राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से खुश्क व गर्म पश्चिमी हवायों का चलना है।

मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा राज्य में मौसम 16 मई तक गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है परंतु 16 मई देर रात्रि से पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है

जिससे 16 मई रात्रि को धूल भरी हवाएं चलने तथा 17 मई को उत्तरी हरियाणा में बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश परंतु पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा में धूलभरी हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है

जिससे राज्य में 18 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है । इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

 

WhatsApp Group Join Now