कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की हड़ताल:केंद्र ने गेहूं के निर्यात पर लगाई है रोक, व्यापारियों ने 2 दिन के लिए बंद की मंडी

केंद्र सरकार की गेहूं निर्यात पर पाबंदी के विरोध में मंडी व्यपारियों ने 2 दिन की हड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, पहले दिन मंडी परिसर में आए माल की नीलामी की गई।
 | 
mandi

Newz Fast,M.P. लेकिन बुधवार को कृषि मंडिया बंद रहीं। व्यापारियों ने केंद्र के रोक का विरोध करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर रियायत देने की मांग की। बुधवार सुबह से ही मंडी बंद रहीं।

हड़ताल से किसानों, मंडी, व्यपारियो को नुकसान

मंदसौर कृषि उपज मंडी जे एस परमार ने बताया कि जिले के मंडी व्यपारियो का करीब 492.808 मेट्रिक टन गेंहू अलग अलग जगह पड़ा ने जिसे निर्यात करना है।

व्यपारियो ने इसका सौदा भी किया गया है । उन्होंने बताया कि मंडी में प्रतिदिन करीब 24 हाजर से अधिक बोरी की आवक होती है इससे मंडी में करीब 8 करोड़ रुपयों का रोटेशन होता है इससे मंडी प्रशासन को करीब 11 लाख के मंडी शुल्क का नुकसान होगा ।

मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश नाहर ने बताया कि बुधवार तक ही हड़ताल की गई है । सरकार अपना फैसला नही बदलती तो आगे विचार किया जाएगा।

गेंहू की बढ़ी कीमती से मिलेगी राहत

रबी की सीजन में इस बार गेंहू की कीमतों में भारी उछाल आया हैं। इससे आम आदमी को महंगाई की।मार झेलना पड़ी है । सरकार के फैसले से गेंहू की कीमतों में करीब 300 रुपए तक कि कमी आएगी ।

WhatsApp Group Join Now